ग्राम जुगदेही में रेत का अवैध भंडारण, प्रशासन बना मौन दर्शक - NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम जुगदेही में रेत का अवैध भंडारण, प्रशासन बना मौन दर्शक - NN81

13/07/2025 | जुलाई 13, 2025 Last Updated 2025-07-13T04:56:11Z
    Share on

प्रदीप गंजीर की रिपोर्ट 


भखारा:- तहसील भखारा अंतर्गत ग्राम जुगदेही में शासन की नाक के नीचे खुलेआम रेत का अवैध भंडारण किया जा रहा है। यह पूरा भंडारण जुगदेही स्कूल के पीछे स्थित आम बगीचे की निजी भूमि पर किया गया है, जिससे शासन को लाखों रुपये की राजस्व हानि हो रही है...ग्रामीणों और सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि बिना ग्राम पंचायत की एनओसी, पीटपास और खनिज विभाग की अनुमति के यह अवैध रेत भंडारण संचालित है। खनिज विभाग और स्थानीय प्रशासन की चुप्पी ने संदेह और भी गहरा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बावजूद कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है।


जब इस अवैध कारोबार के संचालक से पत्रकारों ने दूरभाष पर बात की तो उसने खुलेआम चुनौती देते हुए कहा ..."मैंने अपनी निजी जमीन में रेत रखा है। मेरे पास तीन हाइवा वाहन हैं और मैं एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुड़ा हूं। आप लोगों को क्या दिक्कत है? जो करना है, कर लो!"


इस प्रकार के बयान यह साबित करते हैं कि जिम्मेदार विभागों की निष्क्रियता के कारण अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं।


पत्रकारों ने मामले की जानकारी तत्काल जिले के अधिकारियों को दी, जिस पर अधिकारियों ने मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है...अब देखना यह होगा कि प्रशासन वास्तव में कोई कार्रवाई करता है या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा...ग्रामीणों ने एक स्वर में मांग की है कि इस अवैध कारोबार पर तुरंत रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।