पंडरिया – जिले में कमीशन और भ्रष्टाचारी अपने चरम सीमा पर है जिसका जीता जागता उदाहरण ग्राम रेंगाबोड़ में निर्माण हो रहे पुलिया का है जहाँ गुणवत्ता को दरकिनार कर ठेकेदार और अधिकारी अपनी जेब भरने में मस्त है। सरपंच द्वारा निर्माण कर कार्य गुणवत्ता को लेकर जब इंजीनियर और एस डी ओ को सूचना दी गई तो उन्होंने ठेकेदार सरपंच से मिलने की बात कही ऐसे में अधिकारी का ऐसा जवाब गंभीर भ्रष्टाचारी की ओर इशारा करता है। खेत में नाले के जल निकाशी को लेकर लाखों की लागत से पुलिया निर्माण हो रहा है। जिसका कोई औचित्य नहीं है । जिसमे मिट्टी युक्त रेत लोकल नदी से लाकर बनाया गया है तय गुडवत्ता को तांक में रखकर इस्टीमेट के विपरीत छड़ और सीमेंट का उपयोग कर निर्माण कार्य की जा रहा था जिसका विडिओ अधिकारी को दिखाया गया जो बहुत ही निम्न स्तर का कार्य किया जा रहा था, इसके बाद भी अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नही करना बड़ा सवाल है। जब इस बात की सूचना सरपंच ठेकेदार को मिली तो काम को अंजाम देने वाली बात आ गई। और काम को पूर्ण रूप से खत्म करके भ्रष्टाचार को दबाने की कोशिश की जा रही है। अब देखना यह है कि अधिकारी जांच करते है कि नहीं कि या ठेकेदार को जेब भरने में सहयो
ग करते है।
› कवर्धा (छत्तीसगढ़)
› छत्तीसगढ़
पंडरिया रेंगाबोड़:- लाखों का निर्माण चढ़ा कमीशन और भ्रष्टाचारी की भेंट ग्राम रेंगाबोड़ पंडरिया का मामला। NN81
पंडरिया रेंगाबोड़:- लाखों का निर्माण चढ़ा कमीशन और भ्रष्टाचारी की भेंट ग्राम रेंगाबोड़ पंडरिया का मामला। NN81
NEWS NATION 81 TELEVISION CHANNEL
20/07/2025 | जुलाई 20, 2025
Last Updated
2025-07-20T11:06:57Z
लोकेशन - कवर्धा छत्तीसगढ़