बालाघाट- खेमराज सिंह बनाफारे
बालाघाट जिले के लांजी जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मोहझरी में आज तकरीबन 4 से 5:00 बजे के दरमियान ग्राम की यूवती खुशबू पिता दिनेश पारधी उम्र तकरीबन 15 वर्ष द्वारा अपने ही घर में आत्महत्या को अंजाम दिया गया है घटना को अंजाम देते समय यूवती घर पर अकेले ही थी घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है लांजी पुलिस ने मामले को पंजीकृत करके विवेचना में लिया है, ज्ञात हो कि इस युवती ने इसी वर्ष नवमी कक्षा उत्तीर्ण करके कक्षा दसवीं में प्रवेश लिया था और यह घटना घटित हुई है, कल पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद ही परिजनों को पोस्टमार्टम बॉडी सौपी जाएगी इस घटना से परिवार के लोग काफी हताहत है