जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देश पर दिनांक 30-31 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात को जिलेभर में व्यापक स्तर पर कॉम्बिंग गश्त की गई - NN81

Notification

×

Iklan

जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देश पर दिनांक 30-31 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात को जिलेभर में व्यापक स्तर पर कॉम्बिंग गश्त की गई - NN81

31/07/2025 | जुलाई 31, 2025 Last Updated 2025-07-31T13:02:03Z
    Share on



मंदसौर। जिले में अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद के निर्देश पर दिनांक 30-31 जुलाई 2025 की दरम्यानी रात को जिलेभर में व्यापक स्तर पर कॉम्बिंग गश्त की गई। इस दौरान मंदसौर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, जिसमें कुल 246 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।पुलिस की इस कार्रवाई में 146 स्थायी वारंटी एवं 93 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं। साथ ही थाना वायडी नगर पुलिस ने तीन ईनामी उद्घोषित आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जिनमें दो आरोपी 5000 और एक आरोपी 3000 का उद्घोषित इनामी था। कॉम्बिंग गश्त का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने किया और पूरे अभियान की सतत मॉनीटरिंग करते हुए थाना मल्हारगढ़ का रात्रिकालीन आकस्मिक निरीक्षण भी किया। गश्त के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 66 निगरानी बदमाशों, 90 गुंडा/बदमाशों एवं 6 माफीबंद बदमाशों सहित कुल 162 निगरानी योग्य अपराधियों की गहन चेकिंग की गई।इसके अतिरिक्त अवैध शराब के 45 प्रकरण दर्ज करते हुए 45 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 186 लीटर अवैध शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 62,900 है, जप्त की। कॉम्बिंग गश्त अभियान में जिले के समस्त राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों के निर्देशन में 50 से अधिक गश्ती पार्टियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कुल 500 से अधिक पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे।पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने इस सफलता के लिए पुलिस टीम को बधाई दी और बताया कि जिले में अपराधियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, जिससे कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।