जिले में नकबजनी और चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अमित तोलानी (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री के.एल. बंजारे एवं एसडीओपी राजगढ़ श्री अरविंद सिंह राठौर के निर्देशन में, थाना प्रभारी कालीपीठ उनि. श्री जितेन्द्र अजनारे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई।
दिनांक 28.07.2025 को थाना प्रभारी के निर्देशानुसार डेडीया जोड़ पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका गया। वाहन क्रमांक MP-39-G-3867 में सवार 12 व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 10 भेड़ें पाई गईं। पूछताछ पर संतोषजनक उत्तर न मिलने पर सख्ती से पूछने पर आरोपियों ने भेड़ें चोरी कर लाना स्वीकार किया।
उक्त प्रकरण में मौके पर जप्ती पंचनामा तैयार कर 10 भेड़ें (अनुमानित कीमत 1,50,000 रूपये) व घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन जप्त कर पुलिस कब्जे में ली गईं। सभी 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध विधिवत प्रकरण दर्ज किया गया साथ ही आरोपियों से अन्य नकबजनी एवं चोरी की वारदातों में संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपीगण:
1. सुरेश पिता कल्याण सिंह भील, उम्र 33 वर्ष, निवासी ग्राम कालापीपल, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
2. रामबाबू पिता देवचंद तंवर, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम खानपुरिया, थाना मनोहरथाना, जिला झालावाड़ (राज.)
3. महेन्द्र पिता लक्ष्मण तंवर, उम्र 25 वर्ष, निवासी कालापीपल, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
4. कमलेश पिता फूलचंद भील, उम्र 29 वर्ष, निवासी सेमली, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
5. जगदीश पिता चेनसिंह तंवर, उम्र 26 वर्ष, निवासी कालापीपल, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
6. इंदर पिता धुलीलाल तंवर, उम्र 30 वर्ष, निवासी कालापीपल, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
7. पप्पू पिता मांगीलाल तंवर, उम्र 26 वर्ष, निवासी कालापीपल, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
8. देवचंद पिता चेनसिंह तंवर, उम्र 48 वर्ष, निवासी खानपुरिया, थाना मनोहरथाना, जिला झालावाड़ (राज.)
9. सर्जन पिता मांगीलाल तंवर, उम्र 30 वर्ष, निवासी कालापीपल, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
10. महेश पिता हटेसिंह भील, उम्र 25 वर्ष, निवासी जूनापानी, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
11. रमेश पिता काशीराम तंवर, उम्र 24 वर्ष, निवासी कालापीपल, थाना चांचौड़ा, जिला गुना
12. बीरम पिता लक्ष्मण तंवर, उम्र 30 वर्ष, निवासी कालापीपल, थाना चांचौड़ा, जिला गुना