लोकेशन
नाैरोजाबाद //उमरिया
मदनलाल बर्मन की रिपोर्ट
संत श्री श्री 108 श्री भगत गिरी बच्चू महराज जी का 72 वां अवतरण दिवस वैदिक मंत्र उच्चारण पूजा पाठ के साथ भक्तों द्वारा मनाया गया
मध्य प्रदेश के उमरिया जिला व डिंडोरी जिला के तटवर्ती सीमा पर स्थित अमलेश्वर धाम जो की अमाेल खाेह के नाम से प्रसिद्ध है
यहां पर कैलाश गुफा जहां भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती विराजमान है यहां लोगों आस्था बनी हुई है , जिले एवं कई जिलों से लोगों का दर्शन के लिए आना जाना लगा रहता है सनातन हिंदू की आस्था का केंद्र बिंदु बना हुआ है जनपद पंचायत करकेली अंतर्गत ठूठाकुदरी के समीप अमलेश्वर धाम में पीठाधीरेश्वर परम पूज्य संत श्री श्री 108 श्री भगत गिरी बच्चू महराज जी का आज 23 सितंबर 2023 दिन शनिवार को 72 अवतरण दिवस वैदिक मंत्र उच्चारण पूजा पाठ के साथ, सर्वप्रथम संत श्री रतन गिरी महाराज जी द्वारा चंदन हल्दी लगाकर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात दूर-दूर से आए हुए जिले एवं कई जिलों से बजे गाजे धूमधाम से अवतरण दिवस मनाया गया "दिवस को लेकर खंड श्री रामचरितमानस का गायन किया गया दूर-दूर से भक्तों का जंमबाडा लग रहा दर्शन को लेकर वही कार्यक्रम समापन पश्चात कन्या भोजन ब्राह्मण भोज कराकर सभी संत महापुरुषों को पीतांबर वस्त्र टिफिन ₹500 देकर विदाई किया गया सभी श्रद्धालु भक्तों ने महाराज जी के लंबी आयु की कामना की एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किये हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त रहे उपस्थित
महराज जी ने अपने अमृत मयी वाणी से आये भक्तगणों को आशीर्वाद प्रदान किये
आशीर्वाद स्वरुप में महराज जी ने अपने अनमोल वचन में क्या कहा सुनिए