भीरा कोतवाली में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

Notification

×

Iklan

भीरा कोतवाली में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

08/09/2023 | सितंबर 08, 2023 Last Updated 2023-09-08T12:47:51Z
    Share on

 रिपोर्ट-मनोज मिश्रा 

भीरा कोतवाली में मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व


जनपद लखीमपुर खीरी कोतवाली भीरा थाने परिसर में स्थित मंदिर पर जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया बताते चले वृस्पतिवार की रात भीरा कोतवाली में हर वर्ष की भांति इस वर्स भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व श्रद्धा भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भीरा कोतवाली को मनमोहक तरीके से सजाया गया । रात 12 बजे श्री कृष्ण का जन्म होने पर भीरा कोतवाल निराला तिवारी व श्रद्धालुओं ने भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया। इस दौरान भजन कीर्तन शंख-घड़ियाल की गूंज के साथ भए प्रकट कृपाला दीन दयाला, से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। बच्चो ने मनमोहक झांकिया प्रस्तुत की ।इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया । इस शुभ अवसर पर भीरा कोतवाल निराला तिवारी व बिजुआ चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह यादव ने उपस्थित पुलिस स्टॉप व क्षेत्र के सम्मानित गण मान्य लोगो को जन्माष्टमी पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।