लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट
लोकेशन तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा---तेंदूखेड़ा से3किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत झरौली के निर्वाचित सरपंच वीरेंद्र सिंह ठाकुर ने आज तेंदूखेड़ा पुलिस थाने जाकर पंचायत के कुछ लोगो के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई है।सरपंच वीरेंद्र सिंह ने बताया है कि हमारी ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम भोंडी के निवासी लक्ष्मण सिंह पिता सोबरन सिंह लोधी के द्वारा मेरी पंचायत के कुछ कार्यो के गलत वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है जिससे हमारी पंचायत का बदनाम हो रहा है।इसको जब मैने पूछा तो ये मुझे गाली गलौच करने लगा एवम जाती सूचक शब्दो का प्रयोग करके मुझे से लड़ाई झगडॉ करने लगा और ऐसा यह बार बार करता है इसके साथी आशीष केवट निवासी बंजर टोला झरौली,सिल्लू केवट, रोहित केवटसभी झरौली निवासी भी मुझे लगातार इसके साथ गाली गलौच करते रहते हैं ।में गरीब आदमी हु इनसे लड़ाई झगड़े करने में असमर्थ हु बइसलिये तंग आकर पंचायत के उप सरपंच किशन केवट के साथ आकर तेंदूखेड़ा थाने में सभी लोगो की नाम जड़ शिकायत दर्ज की है।