जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

Notification

×

Iklan

जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

23/09/2023 | सितंबर 23, 2023 Last Updated 2023-09-23T07:51:42Z
    Share on

 प्रीतम कुमार प्रजापति न्यूज़ नेशन 81

जिला संवाददाता अनूपपुर मध्यप्रदेश 



जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न


252 हितग्राहियों को 279.95 लाख के ऋण स्वीकृति पत्रक का किया गया वितरण 

-------

शुक्रवार 22 सितम्बर को जिला स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री सिद्धार्थ शिव सिंह के विशेष आतिथ्य में जिला पंचायत सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में उज्जैन में आयोजित प्रदेश स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम को सीधा प्रसारण के माध्यम से देखा एवं सुना गया। 


       इस अवसर पर श्री सिद्धार्थ शिव सिंह ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की संकल्पना को शासकीय योजनाओं से लाभ प्राप्त करते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के लिए हितग्राहियों को प्रोत्साहित किया एवं शासन की योजनाओं का अधिकाधिक लाभ लेते हुए सामाजिक एवं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर, विकसित मध्यप्रदेश बनाने के लिए उपस्थित हितग्राहियों का आव्हान किया। उन्होंने लाडली बहना योजना एवं युवा नीति तथा राज्य शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डावर द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के माध्यम से संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।        

 

हितलाभ का किया गया वितरण 

 

रोजगार दिवस के अवसर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, उद्यानिकी विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, जिला अन्त्याव्यवसायी विभाग, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग विभाग, जिला अग्रणी बैंक, पषुपालन विभाग, जिला शहरी विकास अभिकरण आदि विभागों के स्वरोजगार योजना के कुल 252 हितग्राहियों को 279.95 लाख का ऋण स्वीकृति पत्रक का वितरण किया गया। साथ ही उद्योग विभाग द्वारा अनुदानित 04 नवीन इकाईयों (उद्योगों) का लोकार्पण भी किया गया।     

        कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी व कर्मचारी, लाभार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक संचालक उद्यान श्री सुभाष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।