Reported By: Aashiq Agawan
Edited By: Abhishek Vyas X @abhishekvyas99
तीन दुकानों पर किया चोरों ने हाथ साफ , पहले भी हो चुकी है चोरी :
नलखेड़ा नगर के मुख्य मार्ग पर बिजली विभाग के सामने बनी हुई दुकानों में से, दुकान नंबर 14,15,,16 तीन दुकानों पर शनिवार ओर रविवार की दरमियानी रात चोरों ने धावा बोला जिसमें चोरों द्वारा दुकानों के पीछे से दीवार में गड्ढे कर दुकानों के अंदर पीछे के रस्ते से हाथ साफ किया गया जिसमें एक घड़ी की दुकान विश्वकर्मा टाइम्स वॉच सेंटर जिसमें कुछ घड़ियां कुछ नगद चोर ले गए, साथ पास में रोहित पिता नंदकिशोर पाटीदार निवासी टोलक्याखेड़ी मेडिकल स्टोर पर चोरों ने कुछ नगद व कुछ सभी दवाई जैसे सिक्स झंडू बाम व कुछ सिरप पर हाथ साफ किया,साथ ही शिवनारायण पिता शंभूलाल कुंभकार निवासी पिलवास मोबाइल की दुकान जिस पर पहले भी चोरों ने पीछे दीवार में गड्ढा कर कर चोरी की थी ,उसी अंदाज में फिर गड्ढा कर चोरों ने हाथ साफ किया, इसी के चलते चोरों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने दूसरी बार फिर चोरी की अगर ऐसे ही चला रहा तो चोर चोरी करने से बाज नहीं आएंगे l
इनका कहना है थाना प्रभारी नलखेड़ा अनिल मालवीय दरमियानी रात को हुई चोरी के संबंध में बी एन एस 331(4 ) 305( a) में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है l चोरी के संबंध में चोरी की बारीकी से जांच की जा रही है जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा और चोरों को पकड़ा जाएगा