जमाखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दो व्‍यक्तियों से 12 क्विंटल चावल जप्‍त किया गया:NN81

Notification

×

Iklan

जमाखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दो व्‍यक्तियों से 12 क्विंटल चावल जप्‍त किया गया:NN81

30/04/2025 | अप्रैल 30, 2025 Last Updated 2025-04-30T10:42:42Z
    Share on

 Reported By: Jagdish Rathor

Edited By: Abhishek Vyas @abhishekvyas99


जमाखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दो व्‍यक्तियों से 12 क्विंटल चावल जप्‍त किया गया:

गुना 30 अप्रैल 2025:  कलेक्‍टर श्री किशोर कुमार कन्‍याल के द्वारा शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली सुदृणीकरण एवं जनोन्‍मुखी बनाने हेतु एवं जमाखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दो व्‍यक्तियों से 12 क्विंटल चावल जप्‍त किया गया। 

दिनांक 29 अप्रैल 2025 को पुराना गल्‍ला मण्‍डी स्थि‍त जग‍दीश पुत्र मानसिंह साहू की दुकान का निरीक्षण करने पर उसमें 22 प्‍लास्टिक की बोरियों में 11 क्विटल चावल संग्रहित होना पाया गया। उक्‍त चावल के जगदीश साहू द्वारा बिल, बीजक निरीक्षण हेतु प्रस्‍तुत नहीं किये तथा चावल प्रथम दृष्‍टया सार्वजनिक वितरण प्रणाली का होने के कारण जप्‍त किया गया। प्रकरण सार्वनिक वितरण प्रणाली 2015 के तहत दर्ज किया गया, जो आवश्‍यक वस्‍तु अधिनियत 1955 की धारा 3/7 के तहत दण्‍डनीय अपराध है। 

इसी क्रम में दिनांक 28 अप्रैल 2025 को अर्जुन कुशवाह पुत्र किशोरीलाल कुशवाह के द्वारा नीचला बाजार शीतला माता मंदिर के पास अवैध रूप से प्‍लास्टिक के दो कट्टों में चावल संग्रहित करने पर इसके बिल, बीजक प्रस्‍तुत नहीं करने के कारण सार्वजनिक वितरण प्रणाली का संदेह होने पर जप्‍त किया गया। उक्‍त अभियान लगातार जारी रहेगा।

जांच दल में जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्‍डेय के साथ आशीष चतुर्वेदी, कनिष्‍ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।