छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
गणेश चतुर्थी पर नव युवा गणेश उत्सव समिति के नेतृत्व में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ग्रुप डांस एवं एकल डांस करवाया गया
डुग्गूपारा चुईया में गुरुवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर नव युवा गणेश उत्सव समिति के नेतृत्व में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा ग्रुप डांस एवं एकल डांस करवाया गया जिससे बच्चे भारी उत्साहित नजर आए एवं शुक्रवार नव युवा गणेश उत्सव समिति के नेतृत्व में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया
डांस एवं रात्रि जागरण के दौरान श्रद्धालुओं ने ग्राम डुगुपारा चुईया रास्ते में जगह- जगह बप्पा...मोरया के नारों से गुंजायमान होता नजर आया।
मो,इरफान संरक्षक ,चेतन शर्मा संरक्षक ,योगेश दुबे अध्यक्ष ,संजय दास उपाध्यक्ष ,शिवनाथ सचिव, सुभाष उपसचिव