CG : अलग अलग प्रकरणों में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी

Notification

×

Iklan

CG : अलग अलग प्रकरणों में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी

25/09/2023 | सितंबर 25, 2023 Last Updated 2023-09-25T16:49:40Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 

अलग अलग प्रकरणों में कोतवाली पुलिस की कार्यवाही जारी


तलवारनुमा हथियार व लोहे का कत्त्ता रखकर लहराते हुए आमरोड में लोगों को भयभीत करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


अवैध देशी व अंग्रेजी शराब विक्रेता के विरूद्ध कोतवाली पुलिस की कार्यवाही।


जप्ती- जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब 240 नग तथा देशी प्लेन शराब 240नग जुमला कुल 86.400लीटर कीमती 48,000/


आरोपी दुर्गेश कंवर पिता स्वर्गीय दीपक कुमार उम्र 23 साल साकिन रामसागरपारा कोरबा



 पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के द्वारा जिले के सर्व थाना चौकी प्रभारीयों को आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में शांति सुरक्षा एवम कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु अवैध रूप से शराब,जुआ, सट्टा, कबाड़, आदतन बदमाशों पर निगरानी रखते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तारतम्य में आज दिनांक 24.09.2023 को नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में दौरान पेट्रोलिंग के आमरोड़ दरी रोड कोरबा के पास 01.आरोपी चंदन गोड पिता श्यामलाल गोड उम्र 34 साल साकिन रामसागर पारा कोरबा 02. आरोपी डील्ली उर्फ शिवा बंजारे पिता स्वर्गीय जेठू राम बंजारे उम्र 23 साल साकिन रामसागर पारा कोरबा तथा03. आरोपी रामदास महंत उर्फ बड़कू पिता फुलेश्वर दास महंत उम्र 22 साल निवासी शराब भट्टी के पास राताखार कोरबा के द्वारा दलिया गोदाम रामसागर पारा कोरबा के पास आमरोड में धारदार लोहे का चापरनुमा हथियार रखकर लहराते हुए आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है। की मुखबिर सूचना पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर आरोपियों के कब्जे से धारदार लोहे का हथियार जब्त कर विधिअनुरूप अलग अलग प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए आरोपियों का कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध का पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया ।


कार्यवाही के दौरान रामसागरपारा कोरबा निवासी दुर्गेश कंवर पिता स्वर्गीय दीपक कंवर उम्र 23 साल साकिन रामसागर पारा कोरबा के द्वारा मुखबिर से सूचना मिला की अपने घर में शराब रखकर अवैध रूप से बिक्री कर रहा है की सूचना पर आरोपी के घर में रेड करने पर 5 नग खाकी कार्टून में जम्मू व्हिस्की अंग्रेजी शराब कुल 240नग तथा 05 नग खाकी कार्टून में देशी प्लेन शराब कुल 240नग, जुमला 86.400 लीटर कीमती 48,000 रु. जब्त कर आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर 34(2)59(क) आबकारी अधिनियम का पाए जाने से विधिअनुरूप आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।*

कोतवाली पुलिस की अवैध काम करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।


सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहा. उप.निरी. अजय सिंह ठाकुर, सहा उप निरी. अश्वनी वर्मा, सहा उप निरी.टंकेश्वर यादव, सहा उप निरी. सिमसोन मिंज,आरक्षक- चंद्रकांत गुप्ता,सुनील राजपूत, भरत यादव,दिनेश श्याम,दिलेर मनहर, कवल चंद्रा,नवरतन सिदार की सराहनीय भूमिका रही।