Guna : धरती का सीना फाड़ कर सैकड़ों ट्राली बजरी का कर रहे हैं क्रय विक्रय आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा खुर्द गांव में चल रहा है खुला बजरी का खेल

Notification

×

Iklan

Guna : धरती का सीना फाड़ कर सैकड़ों ट्राली बजरी का कर रहे हैं क्रय विक्रय आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा खुर्द गांव में चल रहा है खुला बजरी का खेल

27/09/2023 | सितंबर 27, 2023 Last Updated 2023-09-27T09:22:25Z
    Share on

 धरती का सीना फाड़ कर सैकड़ों ट्राली बजरी का कर रहे हैं क्रय विक्रय आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा खुर्द गांव में चल रहा है खुला बजरी का खेल 




गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट


 मामला आरोन तहसील के ग्राम पंचायत नठाई के ग्राम सेमरा खुर्द का है, ग्रामीणों की शिकायत है कि हमारे गांव की नदी पर से बजरी का आवेद व्यापार खुलेआम चल रहा है, कुछ ग्रामीणों की मदद से चल रहा है बजरी का व्यापार बाहर से आते हैं 5 से 6 टेक्टर रोज हमारे ग्राम से होते हुए निकलते हैं हम लोग इनसे काफी परेशान है क्योंकि यह ट्रेक्टर चालक इतनी तेज रफ़्तार में टेक्टर को चलाते हैं की इनकी चपेट में कभी हमारा बच्चा या कोई भी आ सकता है ,और कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है, इन टेक्टरों के आवागमन के कारण हमारे गांव के रास्ते की हालात खस्ता हो गई है, सीसी रोड भी उखड़ चुका है, रास्ता में गड्ढे हो गए है, ग्रामीणों को भी आने जाने मैं आती है समस्या ,

*आखिर किसका है खनिज माफियो को सनिदित प्राप्त ।।*

ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह लोग ऐसे नहीं माने तो हम इनकी शिकायत खनिज विभाग और आरोन एसडीएम महोदय को लिखित आवेदन देकर करेगे, हम संबंधित प्रशासन से मांग करते हैं कि इन खनिज व्यापारियों पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए, और हमारे ग्राम में हमे हो रही इनके कारण परेशानियों से राहत दिलाई जाए, सेमरा खूर्द के कई लोगों ने की मीडिया से शिकायत,


सूत्रों की माने तो,

कई बार हो चुकी है इन टेक्टर चालको पर कार्रवाई, लेकीन करवाई के नाम पर ले देकर कर देते हैं रफा दफा अधिकारी,

खनिज विभाग से लेकर राजस्व और अन्य आला अधिकारी सोए हैं गहरी नींद में, रात होते ही खनन माफियो का हो जाता है खेल शुरू।