विदिशा लोकेशन गंज बासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन --- क्लोजिंग एड्रेस के साथ 10 दिवसीय कैंप का समापन
गंजबासौदा कैंप के 9 वें दिन मोटिवेशनल लेक्चर कैंप कमांडेंट कर्नल विकास गुप्ता शौर्य चक्र द्वारा लिया गया ।साथ ही अंतिम दिवस कैडेट्स द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश प्रेम से ओतप्रोत गीतों पर नृत्य एवं नुक्कड़ नाटिकाएं प्रस्तुत की।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बासौदा सेवा समिति अध्यक्ष डॉ विमल चंद्र ओसवाल, सचिव श्री अनिल ओसवाल, नागरिक सेवा समिति अध्यक्ष श्रीकांतिभाई शाह, बासौदा सेवा समिति सदस्य शांति प्रकाश ओसवाल ,श्रीमती प्रफुल्ल राम जी गोशर, श्रीमती स्वाति ओसवाल, विशेष अतिथि अलका ओसवाल, श्री आर.आर. द्विवेदी प्राचार्य, एलबीएस कॉलेज बासौदा, पीयूष दुबे उपप्राचार्य ,एलबीएस कॉलेज बासौदा, श्रीमती अर्चना दुबे, श्री एमसी शर्मा प्रभारी प्राचार्य उत्कृष्ट उमावि. गंज बासौदा, ने उपस्थित होकर एनसीसी कैडेट्स जिन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कैंप में उत्कृष्ट कार्य किया उनको सम्मानित किया कैंप कमांडेंट कर्नल विकास गुप्ता शौर्य चक्र, कैंप में उत्कृष्ट करने वाले एनसीसी कैडेट्स के साथ-साथ सीसी अधिकारियों को भी सम्मानित किया ।
आज शिविर के अंतिम दिवस कैंप कमांडेंट के क्लोजिंग एड्रेस के साथ एनसीसी के समस्त कैडेट्स को लंच पैकेट के साथ विदा कर केम्प का समापन किया।