फर्रुखाबाद से इस वक्त की ब्रेकिंग न्यूज़ निकल कर आ रही है प्रयागराज जंक्शन से कानपुर के मध्य कानपुर से प्रयागराज के मध्य 3 माह के लिए ट्रेन रद्द कर दी गई है यह जानकारी बरेली रेलवे मीडिया की तरफ से प्राप्त हुई है बताते चलें प्रयागराज से भिवानी के लिए जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस 3 माह के लिए निरस्त कर दी गई है प्रयागराज से कानपुर के मध्य 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक ट्रेन रद्द रहेगी कानपुर से प्रयागराज जाने वाली कालिंद्री एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 1 मार्च तक बंद रहेगी कानपुर से भिवानी का आवागमन चालू रहेगा ।।। । ब्यूरो चीफ। ।।।। अनिल कुमार यादव न्यूज़ नेशन 81 फर्रुखाबाद