पिपलिया मंडी से निखिल सोनी की रिपोर्ट
पिपलियामंडी। नगर में उस समय सनसनी फैल गई जब दोपहर में तीन बच्चों की एक साथ गुमशुदगी की सूचना सामने आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी शिवांशु मालवीय एवं चौकी प्रभारी धर्मेश यादव तुरंत सक्रिय हुए और पुलिस टीम के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
पुलिस ने आमजन के सहयोग एवं सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी साझा करते हुए बच्चों की तलाश में कोई कसर नहीं छोड़ी। कई घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने तीनों बच्चों को देर रात सकुशल ढूंढ निकाला और उन्हें परिजनों के सुपुर्द किया।
बच्चों को सही सलामत पाकर परिजनों की आंखों में आंसू आ गए। उन्होंने पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए आभार जताया।
इस पूरे मामले में पुलिस की सजगता, सोशल मीडिया का प्रभाव और आमजन का सहयोग एक मिसाल बनकर सामने आया है।