आरोपी के शिनाख्ती पर कोतमा के व्यापारी से जप्त किया गया 400 कि.ग्रा. विस्फोटक पदार्थ : NN81

Notification

×

Iklan

आरोपी के शिनाख्ती पर कोतमा के व्यापारी से जप्त किया गया 400 कि.ग्रा. विस्फोटक पदार्थ : NN81

03/11/2023 | नवंबर 03, 2023 Last Updated 2023-11-03T09:50:45Z
    Share on

 प्रीतम कुमार प्रजापति न्यूज़ नेशन 81/अनूपपुर मध्यप्रदेश 


यात्री बस में मिले विस्फोटक सामग्री के जप्ती के बाद आरोपी के शिनाख्ती पर कोतमा के व्यापारी से जप्त किया गया 400 कि.ग्रा. विस्फोटक पदार्थ 

------


विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा चेक पोस्टों पर प्रभावी जांच कार्यवाही के तहत निगरानी दल द्वारा आने-जाने वालों पर 24 घंटे कड़ी निगरानी रखी जा रही है। स्थैतिक निगरानी टीम के साथ केन्द्रीय सुरक्षा बल, पुलिस बल को तैनात किया गया है।

 विगत दिवस चेक पोस्ट रामनगर (डोला) में स्थैतिक निगरानी दल के मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी के जांच के दौरान अपरान्ह में यात्री बस क्रमांक एमपी 18 पी 0425 की जांच के दौरान संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ पाया गया। जिस पर अपराध क्रमांक 00/2023 धारा ख विस्फोटक अधिनियम के तहत आरोपी अबुफैज अंसारी पिता अब्दुल रज्जाक उम्र 35 वर्ष निवासी मस्जिद पारा वार्ड क्र.17 मनेन्द्रगढ़ छत्तीसगढ़ के विरूद्ध थाना रामनगर में अपराध कायम कर लगभग 10 कि.ग्रा. विस्फोटक पदार्थ जप्ती की कार्यवाही की गई। आरोपी द्वारा वार्ड क्र. 01 कोतमा स्थित दुकान से विस्फोटक पदार्थ क्रय किया गया था, जिसकी शिनाख्ती पर दुकानदार राहुल अग्रवाल के दुकान एवं गोदाम से लगभग 400 कि.ग्रा. विस्फोटक पदार्थ पुलिस द्वारा जप्त कर थाना कोतमा में विस्फोटक अधिनियम के तहत अपराध कायम किया गया है। कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी कोतमा श्री अजीत तिर्की, एसडीओपी कोतमा श्री वीरेंद्र प्रताप सिंह तहसीलदार श्री ईश्‍वर प्रधान, थाना प्रभारी कोतमा श्री सुंदरेश मरावी,थाना प्रभारी रामनगर श्री अरविंद जैन, पटवारी अभिमन्यु पाल एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।