शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में 75 वा एनसीसी दिवस मनाया गया : NN81

Notification

×

Iklan

शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में 75 वा एनसीसी दिवस मनाया गया : NN81

26/11/2023 | नवंबर 26, 2023 Last Updated 2023-11-26T09:28:22Z
    Share on

 शहीद भगत सिंह शासकीय महाविद्यालय आष्टा में 75 वा एनसीसी दिवस मनाया गया ।



नगर के शासकीय महाविद्यालय आष्टा 75 वा एनसीसी दिवस मनाया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्प लता मिश्रा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की मुख्य अतिथि के रूप में 4 एमपी बटालियन से पधारे हवलदार शिवम् सर उपस्थित रहे विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर बेला सुराणा विभाग अध्यक्ष राजनीति शास्त्र उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी एवं प्राणी शास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कृपाल विश्वकर्मा ने किया


महाविद्यालय की एनसीसी इकाई ने इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रजनन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया साथ ही एनसीसी कैडेट्स द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य एवं उपस्थित अतिथियों का पुष्प कुछ और पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया

कैडेट्स को रैंक प्रदान की गयी जिसमे सीनियर अंडर ऑफिसर की रैंक वर्षा चौहान, अंडर ऑफिसर की रैंक लक्ष्मी मेवाड़ा एवं रोहित मालवीय को प्रदान की गई साथ ही एसडी से 3 कैरेट्स को सार्जेंट की रैंक एसडब्ल्यू से 3 कैडेट्स को सार्जेंट की रैंक दो-दो कैडेट्स को एलसीपीएल और सीपिएल की रैंक प्रदान की गई कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त अंशिका पांचाल एवं रक्षा मालवीय ने किया अंत में परेड की गई और सफाई अभिमान के साथ एनसीसी दिवस का समापन किया गया सभी कैडेट्स द्वरा महाविद्यालय परिसर में सफाई की गई।