लोकेशन राजगढ़ पवन अहिरवाल की रिपोर्ट
राजगढ़ जिले की शैक्षणिक उपलब्धियों में एक और ऐतिहासिक अध्याय जुड़ गया है। रॉयल हाइट्स हायर सेकेंडरी स्कूल, जीरापुर ने इस वर्ष मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी लैपटॉप योजना 2025 के अंतर्गत 80 विद्यार्थियों को लाभ दिलवाकर जिले की सर्वाधिक लाभ प्राप्त करने वाली संस्था के रूप में अपनी पहचान फिर से स्थापित की है।
दिनांक 4 जुलाई 2025 को
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा चयनित विद्यार्थियों के बैंक खातों में “वन क्लिक” से ₹25,000 की राशि ट्रांसफर की जाएगी एवं लैपटॉप वितरित किए जाएंगे।
रॉयल हाइट्स स्कूल ने पिछले 12 वर्षों में जिला व प्रदेश स्तर पर निरंतर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है — फिर चाहे वह बोर्ड परीक्षा, प्रतियोगी परीक्षाएं, या तकनीकी शिक्षा का क्षेत्र हो, संस्था ने हर मोर्चे पर अग्रणी भूमिका निभाई है।
संस्था संचालक श्री रणधीर सिंह ने इस अवसर पर कहा
> "यह सफलता हमारे विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। हमें गर्व है कि हमने जिले में फिर से सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
इस उपलक्ष्य पर संस्था प्रबंधक यशवर्धन सिंह, प्राचार्य श्री शैलेन्द्र जोशी तथा समस्त विद्यालय परिवार ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।