विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- एनसीसी कैंप का 75 व दिवस मनाया गया
गंजबासौदा आज लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में एनसीसी कैंप का 75 वा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कैंप कमांडेड करनल विकास गुप्ता , शौर्य चक्र के मार्गदर्शन में जिला स्तर पर एनसीसी कैडेट्स ने विदिशा में एनसीसी दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
जिसमें 38 एनसीसी कैडेट्स ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। सोशल सर्विस एंड कम्युनिटी डेवलपमेंट के अंतर्गत कैंप में सम्मिलित समस्त कैडेट्स ने कैंप परिसर में 70 पौधों का पौधा रोपण एनसीसी अधिकारियों पी आई स्टाफ के साथ किया। स्वच्छता अभियान के तहत एलबीएस कॉलेज के आसपास के इलाके की साफ- सफाई की गई। दूसरे सत्र में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट विनीता प्रजापति ने मोरल एंड मोटिवेशन क्लास में व्यक्तित्व विकास, एवं समय प्रबंधन में भाषण दिए।