बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कंटेनर के अंदर अवैध शराब पकड़ी : NN81

Notification

×

Iklan

बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कंटेनर के अंदर अवैध शराब पकड़ी : NN81

19/11/2023 | November 19, 2023 Last Updated 2023-11-19T09:58:46Z
    Share on

 *बदनावर पुलिस की बड़ी कार्यवाही कंटेनर के अंदर अवैध शराब पकडी*



धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया 




बदनावर। धार श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध शराब के परिवहन के संबध में उन्हे पकडने हेतु निर्देशित किया गया था । इस दिशाकर्म में जिला धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक श्री डॉ इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बदनावर श्री शेरसिंह भुरिया के मार्गदर्शन में बदनावर थाना प्रभारी श्री दीपकसिंह चौहान के नेतृत्व में उक्‍त कार्यवाही को अंजाम देने हेतु एक टीम घटित कराई गई । 

दिनांक 18-11-2023 को मुखबिर सूचना मिली कि एक कंटेनर रतलाम तरफ से आ रहा है तथा गुजरात तरफ जायेगा जिसकी बाडी पर पीछे साईड स्पीड कार्गो मुवर्स लिखा है तथा उसका नंबर RJ-14-GK-7195 है । इस सूचना पर थाना बदनावर पर गठित टीम सउनि दिनेश सिसोदिया, सउनि चन्द्रपालसिंह राजावत, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 379 विक्की कुश्वाह को सूचना तस्दीक हेतु भेजा गया । गठित टीम द्वारा महू नीमच फोर लाईन रोड हरीयाली बाजार के सामने ग्राम ‍पिटगारा पर मुखबिर द्वारा बताये अनुसार कंटेनर आता दिखा जिसे रोका व ड्रायवर से कंटेनर के अंदर भरे सामान के बारे में पुछते ड्रायवर द्वारा संतुष्टिपुर्वक जवाब नहीं दिया जिस पर उसका नाम पुछते अपना नाम प्रमोद कुमार पिता काशीराम यादव जाति अहिर उम्र 38 साल निवासी मनोहर नगर पिलखना फरूखाबाद मेरापुर फतेहगढ उत्तर प्रदेश का होना बताया । मौके पर उचित स्थान न होने  से कंटेनर को थाने लाये तथा थाने लाकर चेक करते कंटेनर के पीछे का गेट खोलते उसमें रायल स्टेग, मेजिक मुमेंट, मेकडावल शराब के कर्द कार्टुन भरे दिखे । आरोपी प्रमोद कुमार से शराब के परिवहन करने व रखेन के संबंध में लायसेंस का पुछते चालक द्वारा लायसेंस या दस्तावेज नहीं होना बताया । चालक प्रमोद कुमार द्वारा कंटेनर में भरी शराब के संबंध में संतुष्टिपुर्वक जवाब न देने व कोई लायसेंस व दस्तावेज नहीं होने से अवैध शराब को विधिवत् समक्ष पंचान जप्ता किया गया व आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है तथा अवैध शराब के संबध में पुछताछ जारी है । 

इस अपराधी को पकडने में निरीक्षक दीपकसिंह चौहान व उनकी टीम सउनि दिनेश सिसोदिया, सउनि चन्द्रपालसिंह राजावत, आरक्षक 881 अनिल दिवेदी, आरक्षक 379 विक्की कुश्वाह की सराहनीय भुमिका रही है । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है । 


गिरफ्तार आरोपीगणों के नाम – 

1- प्रमोद कुमार पिता काशीराम यादव जाति अहिर उम्र 38 साल निवासी मनोहर नगर पिलखना फरूखाबाद मेरापुर फतेहगढ उत्तर प्रदेश


जप्तशुदा माल का विवरण

1- रायल स्टेग – 257 पेटी

2- मेकडावल  – 93 पेटी

3- मैजिक मुमेंट– 350 पेटी

4- कंटेनर RJ-14-GK-7195


कुल पेटी 700 पेटी (कुल 6184.8 बल्क लीटर) शराब की कीमत 78 लाख रूपये करीबन व ट्रक की कीमत 30 लाख रूपये करीबन कुल कीमती करीबन 01 करोड 08 लाख रूपये हैं ।