लोकेशन ,व्योहारी ब्यूरो
संवाददाता , विकास यादव
मो ,7610318454
सा ,,प्राथमिक पाठशाला खुटेहरा में कई दिनों से मध्यान भोजन बंद //छात्र हो रहे परेशान
खुटेहरा //प्राथमिक विद्यालय में जिसमें कक्षा 1 से 5 वी तक के छात्र पढ़ते हैं आए दिन देखा जा रहा है की मध्यान भोजन नहीं बन रहा है जिसे कई दिनों से छात्राओं को लंच के समय अपने अपने घर चले जाते हैं जिसे प्रधानाध्यापक गिरधारी शरणा आगरिया से मध्यान भोजन न बनने का कारण जानकारी ली गई तो उनके द्वारा कोई जानकारी प्रस्तुत नहीं की **
***इनका कहना है***
की हम इस विषय में कोई जानकारी नहीं दे पाएंगे जानकारी देने पर हम फंस जाएंगे**
परंतु प्रधान अध्यापक के द्वारा छात्रों को घर भेज दिया जाता है जिसे छात्रों को आने जाने पर कहीं भी किसी समय दुर्घटना ग्रस्त हो सकता हैं/
जिसमें जवाबदार कौन होगा /
इस समस्या पर अभिभावक वा छात्र हो रहे परेशान परंतु मध्य प्रदेश शासन के दौरान मध्यान भोजन की मुहिम तेजी से चलाई जा रही है जिससे हर विद्यालय में मध्यान भोजन की, मीनू सूची चप्स है लेकिन इस विद्यालय में कमरे के अंदर छुपा के रखी गई है बाहर से ताला बंद /
जिससे प्रधानाध्यापक व उच्च अधिकारियों के द्वारा मिली भगत से विद्यालय संचालित हो रही है साथ में आंगनवाड़ी ((साझा चूल्हा)) भी है
शासन वा प्रशासन द्वारा तत्काल जांच कर कार्रवाई की मांग की जाती है