भ्रस्ट साम्प्रदायिक, पूंजीपतिपरस्त पार्टियों को हरायें, जनआंदोलन की ताकत एसयूसीआई(सी) को वोट देकर मजबूत करें : NN81

Notification

×

Iklan

भ्रस्ट साम्प्रदायिक, पूंजीपतिपरस्त पार्टियों को हरायें, जनआंदोलन की ताकत एसयूसीआई(सी) को वोट देकर मजबूत करें : NN81

08/11/2023 | नवंबर 08, 2023 Last Updated 2023-11-08T16:16:36Z
    Share on

 08/11/23


भ्र्ष्ट, साम्प्रदायिक, पूंजीपतिपरस्त पार्टियों को हरायें, जनआंदोलन की ताकत एसयूसीआई(सी) को वोट देकर मजबूत करें-सत्यवान



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




आज स्थानीय लक्ष्मीगंज में मेहनतकश वर्ग की पार्टी सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) एसयूसीआई(सी) पार्टी के द्वारा गुना विधानसभा 029 की प्रत्याशी एडवोकेट सीमा राय और 028 बमोरी विधानसभा के प्रत्याशी कामरेड श्रीराम सेन के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय किसान नेता व पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य कॉमरेड सत्यवान ने संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 

मप्र में पिछले 18 सालों से सत्ता पर काबिज भाजपा और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस देशी-विदेशी कंपनियों के अनुरूप अपनी नीतियां बना रही हैं। जनता का ध्यान इस ओर से हटाने के लिए साम्प्रदायिक और जातिवादी मुद्दों को हवा दे रही है इसके कारण प्रदेश की समरसता और मानवीय मूल्यबोधों पर आधारित संस्कृति को भारी नुकसान पहुंच रहा है। दुख की बात है कि वामपंथ की राजनीति का दम भरने वाली सीपीआई,सीपीएम भी वाम जनवादी एकता पर आधारित जनांदोलन तैयार करने के बजाय कांग्रेस को जनता का तारणहार और भाजपा के विकल्प के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। पिछले 75 वर्षों से यही तो होता आया है किसी न किसी को हराने के लिए उसी जैसी किसी दूसरी पार्टी को जिताया है लेकिन आम जनता के जीवन में कोई बदलाव नहीं आया और इस मायने में उनका वोट बेकार चला गया। इस बार सही प्रत्याशी को वोट देकर जन आंदोलन की ताकत को मजबूत करें।"


पार्टी के गुना जिला सचिव कामरेड मनीष श्रीवास्तव ने कहा  कि "जनता एक बार विचार करें जो पार्टियाँ महंगाई बेरोजगारी नशाखोरी अश्लीलता को बढ़ावा दे रहीं हैं क्या वे उन्हें वोट देंगे? जो परीक्षा परिणामों  और भर्ती परिक्षाओं में धांधली करके लाखों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर रहीं हैं उन्हें वोट देंगे? या जो पार्टी लगातार जन समस्याओं के खिलाफ आंदोलन चला रही है उसे वोट देंगे।"


सभा को ट्रेड यूनियन नेता नरेंद्र भदौरिया व गुना के प्रत्याशी एडवोकेट सीमा राय बमोरी से पार्टी प्रत्याशी श्रीराम सेन ने भी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश शर्मा ने की।


द्वारा

मनोज रजक

जिला ऑफिस कमेटी

SUCI(C)