भारी जनसैलाब के साथ
कहीं फूल तो कहीं से हो रहा चौधरी का सत्कार।
अरनिया कला (शिव प्रसाद अकेला) कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल चौधरी अपने सहज स्वभाव के अनुरूप ही भारी जनसमूह के साथ ग्रामीण अंचलों में मतदाताओं से सादगीपूर्ण तरीके से रुबरु हो कर पिछले 5 साल में किए गए विकास कार्यों का हवाला देकर फिर से अपने बेटे को आशीर्वाद रूपी वोट देने की बात कह रहे हैं जहां पर उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है बुधवार को भारी लाव लश्कर के साथ श्री चौधरी ने अरनियाकला सहित कनाड़िया, जोगखेडी,हडलाय खुर्द, गोरधनीया,रोलाखेडी, बावड़ी खेड़ा हरार्जखेडा में जन संपर्क किया इनके साथ जन सैलाब में
प्रदेश किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष नेता
डॉ मुकेश सोनानिया पोलाय कला नगर पंचायत अध्यक्ष पवन दरबार पुर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष राम प्रसाद सोनानिया पुर्व सरपंच दुर्गा प्रसाद सोनानिया चन्द्र पाल सिंह कमलेश पटेल श्याम सोनानिया (वकील) आनंदी लाल सोनानिया (समाज सेवी) नवीन सोनानिया (उप-सरपंच)अनवर खान (पत्रकार ) केलाश उपलावदीमा दिनेश जामोनिया देवकरण जावरीया अशोक नेहरू मोहन राणा जयेश सोनानिया जुगल चौधरी रोहित सोनानिया संतोष सोनानिया श्याम जाटव सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे ग्राम अरनिया कला में कई जगह पर फुल मालाओं के साथ तो कहीं तिलक लगाकर व श्रीफल भेंटकर श्री चौधरी का अभिनंदन कर विजय श्री का आशीर्वाद दिया श्री चौधरी के साथ उमड़ रहे भारी जनसमूह के चलते अन्य उम्मीदवारों में खलबली मची हुई है
जब विधायक ने बनाई चाय
जब अरनिया कला विधायक श्री कुणाल चौधरी विशाल जनसमूह के साथ जन संपर्क कर रहे थे तभी चाय की दुकान पर पहुंचे और खुद चाय बनाने लग गए उनका कहना था कि आप सब मेरा परिवार हो में नेता नहीं बेटा हूं