हनुमंता धाम मंदिर पर संपन्न हुआ सार्वजनिक विशाल अन्नकूट महोत्सव : NN81

Notification

×

Iklan

हनुमंता धाम मंदिर पर संपन्न हुआ सार्वजनिक विशाल अन्नकूट महोत्सव : NN81

23/11/2023 | November 23, 2023 Last Updated 2023-11-23T16:55:57Z
    Share on

 हनुमंता धाम मंदिर पर संपन्न हुआ सार्वजनिक विशाल अन्नकूट महोत्सव


गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट


गुना।


हनुमंता दरबार की असीम कृपा से प्रतिवर्ष की भांति 30वें वर्ष भी विशाल सार्वजनिक अन्नकूट भंडारे का आयोजन किया गया।  आयोजक हनुमंता मंदिर परिवार द्वारा बताया गया कि गल्ला मंड़ी,उदासी आश्रम, टेकरी, बजरंगगढ़ के अन्नकूट के बाद दशमी तिथि के दिन नगर का सबसे बड़ा अन्नकूट का आयोजन हनुमंता धाम मंदिर पर किया जाता है जो हर साल बड़ा आकार लेता जा रहा है ।  

जिसमें सर्व प्रथम भगवान हनुमंता दरबार की पूजन अर्चन एवं महाआरती पश्चात 56 भोग लगाकर अन्नकूट भंडारे का श्री गणेश सांयकाल से शुरू किया गया जो देर रात तक नियमित चलता रहा जिसमें इस वर्ष करीब 22 हजार के बीच भक्तों ने अन्नकूट महाप्रसादी ग्रहण कर धर्म लाभ लिया ।

आरती पूजन अर्चन में राजेंद्र सिंह सलूजा, अनिल नायक, धर्मेंद्र सिकरवार, हरिसिंह  यादव, पंकज कनेरिया, मुकेश राठौड़ आदि गणमान्य सामिल रहे ।

आयोजन मंडल में  प्रधुम्न सिकरवार, प्रकाश साहू, आनंद भार्गव, आलोक उपाध्याय, संतोष साहू,  पीके भार्गव, आनंद व्यास,

राजपाल, अशोक सोनी, नथन शर्मा,  सौरभ, गौरव, सचिन, अर्जुन सिंह, विनोद, राकेश, गौरीशंकर, राजू पटवा, प्रकाश कुशवाह, निक्की, राजेश धाकड़, गोलू गोस्वामी, सुनील कुशवाह व हनुमंता महिला मंडल आदि की अहम भूमिका रही ।

साथ ही सभी दानदाताओं का सम्मान हनुमंता धाम परिवार द्वारा किया गया ।