पूज्य भेरुजी महाराज के अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

पूज्य भेरुजी महाराज के अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया : NN81

27/11/2023 | नवंबर 27, 2023 Last Updated 2023-11-27T15:38:42Z
    Share on

 जांगड़ा पोरवाल समाज आष्टा द्वारा पूज्य भेरुजी महाराज के अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



नगर के बड़ा बाजार स्थित श्री भेरुजी महाराज के प्राचीन मंदिर में जहां भगवान सूर्य देव के साथ शनि महाराज भी विराजमान है को जांगड़ा पोरवाल समाज आष्टा द्वारा अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया।



शहर के बड़ा बाजार स्थित प्राचीन मंदिर में   समाजजनों के द्वारा 56 प्रकार की प्रसादी भगवान भेरुजी के समक्ष सजाई गई थी। उसके पश्चात यहां पर रात्रि को आरती के पश्चात भोजन प्रसादी का वितरण किया। अन्नकूट में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे संजय पोरवाल,सत्यनारायण कमरिया,मुकेश पोरवाल, मनोज पोरवाल, राजेश पोरवाल, पंकज पोरवाल, कल्याण सेठिया, राजकुमार सेठिया, अनिल सेठिया, आनंद सेठिया, समस्त माहिल मंडल, समस्त जांगड़ा पोरवाल समाज आष्टा।