*स्व इंदिरा गांधी जी एवम स्व जमुना देवी जी की जन्मजयंती पर दी श्रद्धांजलि*
धार जिला ब्यूरो चीफ महेश सिसोदिया
कुक्षी। कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी के नाम से प्रख्यात स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की जन्मजयंती एवं प्रदेश की प्रख्यात आदिवासी नेत्री पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. श्रीमती जमुनादेवी जी की जन्मजयंती पर स्थानीय विधायक कार्यालय पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम रखा। जहां सभी कांग्रेस पदाधिकारियों स्व इंदिरा जी एवम स्व जमुना देवी जी के चित्रों पर माल्यार्पण, एवम पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सहदेव पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि शंकरलाल भायल, नगर परिषद उपाध्यक्ष शेख सब्बर हुसैन,
पार्षद कनकमल सोनी, वार्ड अध्यक्ष ऋषिराज पाटीदार, ऋतिक योगी, सोहेल साजा जेमी, भानुप्रताप राठौड़,vजितेंद्र आवल्या,
बाबूलाल चौहान, जावेद जुगाड, दिलीप भिड़े, युवा नेता अजय अज्जू आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।