इंदौर में गरज गरज बरस रहे बादल अचानक मोसम बदला
झमा झम बरसे
रिपोर्ट पराग अग्रवाल इंदौर एमपी
मौसम इंदौर उज्जैन भोपाल संभाग में आज 26 दिसंबर की शाम से बारिश का दौर शुरू हो गया झमाझम बारिश देखने को मिली किसानों के लिए बारिश गेहूं की फसल के लिए बहुत अच्छी है, प्याज की फसल के लिए नुकसानदायक साबित होगी। यह मावठा ठंड का आगाज कहा जा सकता है व्यापार की दृष्टि से वूलन कपड़े वगैरा के लिए व्यापार के लिए अच्छे दोर की शुरुआत है
इंदौर से पराग अग्रवाल की रिपोर्ट