Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

रथोत्सब का आयोजन किया जा रहा : NN81

 बार्षिक विमानोत्सब

संत शिरोमणि आचार्य भगवन श्री विधासागर जी महाराज जी के परम आशीर्वाद से एवं



गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट




परम पूज्य मुनि श्री आगम सागर जी महाराज पूज्य मुनि श्री पुनीत सागर जी महाराज जी के परम सानिध्य में दिनांक 27:28 नबम्बर 2023 को गुना नगर में बार्षिक रथोत्सब का आयोजन किया जा रहा है सभी धर्म प्रेमी महानुभावों से अनुरोध है कि पधार कर धर्म लाभ अर्जित करें

दिनांक 27 नबम्बर 2023 श्री जी की शोभा यात्रा

प्रातः 7.30 श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर से प्रारंभ  होगी जो गुना नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए दोपहर 2 बजे  नसियाजी ,बी ,जी रोड पहुचेंगी बहा पर श्री जी का अभिषेक शांति धारा मुनि श्री के मंगल प्रवचन होगें एवं 4 बजे से  सकल दिगम्बर जैन समाज का सामूहिक स्नेह भोज होगा रात्रि 9 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम पाठशाला परिवार द्वारा

28 नबम्बर को प्रातः 9 बजे नसिया जी से श्री जी की शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जो नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए बडे मंदिर जी पहुचेगी बडे मंदिर पहुचकर श्री जी का अभिषेक शांति धारा मुनि श्री की मंगल देशना होगी

      सूचना प्रदाता       सांस्कृतिक सचिव  प्रदीप जैन मामा बरखेड़ा  निवेदक

प्रबंधकारणी कमेटी सकल दिगम्बर जैन समाज गुना

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes