किसान संघ तहसील परिसर में पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण धरने पर बैठकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा : NN81

Notification

×

Iklan

किसान संघ तहसील परिसर में पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण धरने पर बैठकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा : NN81

20/11/2023 | नवंबर 20, 2023 Last Updated 2023-11-20T14:19:09Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन गंजबासौदा 

रिपोर्टर संजीव शर्मा




गंजबासौदा मैं किसान संघ तहसील परिसर में पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण धरने पर  बैठकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन में किसानों ने बिजली देने की मांग की गई। गांव में 10 घंटे बिजली न होने के कारण वह अपनी फसल का रोपण नहीं कर पा रहे हैं।


कुछ किसान पलेवा के लिए बिजली का इंतजार कर रहे है। परंतु बिजली नहीं मिल पा रही है अन्नदाता परेशान है किसानों ने भूख हड़ताल की चेतावनी दी। एसडीएम ने मोर्चा संभाला और आश्वासन में कहा आप लोग परेशान ना हो आपकी समस्या का निराकरण जल्द किया जाएगा ।लेकिन आचार संहिता का उल्लंघन न करें यह न्यायाधीश का आदेश है। बिजली पर्याप्त न मिलने की दशा में विद्युत विभाग मोन है।