एक बार फिर लुटेरों ने शाम को लूट की घटना को दिया अंजाम : NN81

Notification

×

Iklan

एक बार फिर लुटेरों ने शाम को लूट की घटना को दिया अंजाम : NN81

20/11/2023 | नवंबर 20, 2023 Last Updated 2023-11-20T15:37:48Z
    Share on

 उन्नाव।

रिपोर्ट=राघवेन्द्र सिंह

मो०-9792935495

एक बार फिर लुटेरों ने शाम को लूट की घटना को दिया अंजाम।

हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के मुन्नी खेड़ा-न्योतनी मार्ग पर स्वर्णकार से बाइक सवार बदमाशों ने तमंचा लगा कर पच्चीस हजार नगदी सहित लगभग छह लाख की चांदी व सोने की ज्वैलरी लूट कर भाग निकले। स्वर्णकार की बाइक की चाबी निकाल लिया। पीडित ने पुलिस को सूचना दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है ।



  हसनगंज कोतवाली क्षेत्र का चंदौली निवासी राजकिशोर सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान अकबरपुर गांव में करता है।पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि वह अकबरपुर में आभूषणों की दुकान करता है।रोज की तरह  20 नवंबर 2023 दिन सोमवार को शाम पांच बजे दुकान बंद करके बाइक से अपने घर जा रहा था । दुकान में रखा छह किलो चांदी और तीन तोला सोने के आभूषण व बिक्री के पच्चीस हजार रूपए की नगदी बैग में लेकर बाइक से घर जा रहा था। अभी वह मुन्नी खेड़ा - न्योतनी मार्ग पर ही पहुंचा की एक बाइक पर तीन लोग सवार मुंह ढक कर बाइक के सामने आ कर अपनी गाड़ी लगा दि और पीडित की बाइक की चाबी छीन कर कनपटी पर तमंचा लगा दिया। एक युवक ने बैग छीन कर उसमें रखा लगभग छह लाख के सोने चांदी की ज्वैलरी व नगदी लूट कर मुन्नी खेड़ा की ओर भाग निकले। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।