निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर शिक्षक निलंबित : NN81

Notification

×

Iklan

निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर शिक्षक निलंबित : NN81

16/11/2023 | नवंबर 16, 2023 Last Updated 2023-11-16T09:54:00Z
    Share on

 निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर शिक्षक निलंबित


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी




     निर्वाचन कार्य में धोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने पर आष्टा जनपद अन्तर्गत प्राथमिक शाला गादिया  के शिक्षक श्री धनलाल कलम को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलबिंत कर दिया है। निलंबन काल में श्री कलम का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यलय सीहोर रहेगा।


     उल्लेखनीय है कि आष्टा विधानसभा की मतदान सामग्री वितरण के दौरान मतदान दल क्रमांक-529 में नियुक्त पीठासीन अधिकारी श्री धनलाल कलम प्राथमिक शिक्षक शा.प्राथमिक शाला गदिया को निर्वाचन ड्यूटी के दौरान शराब पीकर उपस्थित होने के कारण दल रवाना नहीं किया जा सका। इस कारण रिटर्निग आफिसर-157 आष्टा के प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलबिंत करते हुए इनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय सीहोर किया गया है।