बस में लगभग 13 लोगों की मौत हो गई : NN81

Notification

×

Iklan

बस में लगभग 13 लोगों की मौत हो गई : NN81

28/12/2023 | दिसंबर 28, 2023 Last Updated 2023-12-28T16:23:23Z
    Share on

 गुना जिले से संवाददाता बलवीर जोगी



गुना शहर में हुई बड़ी घटना देखने को मिली बस गुना जिले से आरोन आ रही थी इसी बीच बस डंपर से टकराई जिससे बस पलट गई  पलटने से डीजल टैंक में आग लग गई जिससे यह बड़ी दुर्घटना हुई बस में लगभग 13 लोगों की मौत हो गई और अन्य घायल हुए हैं मिली जानकारी के अनुसार बस का नहीं तो फिटनेस था और ना ही बीमा था प्रशासन की ओर से घायलों को₹50000 और मृतकों को तीन से चार लाख रुपए देने की घोषणा बताई जा रही है मृतकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया


यह घटना लगभग बीती रात 8:00 बजे की है घटनास्थल पर सभी वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा जिसमें एसपी तरूण राठी जी सिटी कोतवाली से टीआई साहब अनूप भार्गव जी और माननीय सलूजा जी सभी वरिष्टों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके का जायज लिया और मृतकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें घायलों को भोपाल रेफर किया गया

और मृतकों को परिजनों को सौंप दिया गया है यह घटना का मुख्य कारण डंपर टकराने से हुई जिससे बस पलट गई और  बस पलटने से टैंक में आग लग गई जिसमें है दुर्घटना हुई अब सवाल यह उठता है प्रशासन घायलों को क्या सहायता राशि देने में सक्षम रहेगी