2 दिवसीय प्रवास पर मंडला पहुँचे महामहिम राज्यपाल : NN81

Notification

×

Iklan

2 दिवसीय प्रवास पर मंडला पहुँचे महामहिम राज्यपाल : NN81

30/12/2023 | दिसंबर 30, 2023 Last Updated 2023-12-30T10:06:00Z
    Share on

 2 दिवसीय प्रवास पर मंडला पहुँचे महामहिम राज्यपाल



---------------------

 


Governor MP  श्री मंगुभाई पटेल का मंडला आगमन हुआ। 2 दिवसीय प्रवास पर मंडला आए महामहिम राज्यपाल का महाराजपुर संगम स्थित हेलीपेड पर कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा एवं अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। महामहिम राज्यपाल 30 दिसंबर 2023 को सरस्वती शिशु मंदिर मंडला स्कूल के स्वर्ण जयंती समारोह तथा ग्राम रयगांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।