*25 वे अंतर्राष्ट्रीय कलापर्व पर श्रीमति अलका पाठक को राष्ट्रीय अभ्युदय सम्मान* से सम्मानित किया
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
देश की प्रतिनिधि कला संस्था कलावर्त न्यास उज्जैन द्वारा 25 वे अंतर्राष्ट्रीय रजत जयंती कलापर्व के भव्य अलंकरण समारोह में आष्टा की युवा चित्रकारा श्रीमती अलका मनीष पाठक को राष्ट्रीय युवा अभ्युदय सम्मान से अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त चित्रकार श्री जतिन दास जी,अवंतिका यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार श्री प्रमोद जी एवं कलावर्त न्यास के अध्यक्ष सी.के.काले जी द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान देश में युवा कलाकार जो अपनी तूलिका के माध्यम से कला के क्षेत्र में विशिष्ट स्थान रखते है उन्हे प्रदान किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि श्रीमति अलका मनीष पाठक को पूर्व में भी कला के क्षेत्र के कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कारो से सम्मानित किया जा चुका है।
कलावर्त न्यास के रजत जयंती पर्व के इस अवसर पर देश के ख्यातिलब्ध चित्रकारो को लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया गया साथ ही साहित्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय चित्रवाण सम्मान प्रदान किए गए।
दबंग न्यूज भोपाल,न्यूज नेशन नेटवर्क 81 के संवाददाता राजीव गुप्ता परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं।