नगर के मानस भवन में आयोजित 7 दिवसीय मानस सम्मेलन के विराम दिवस पर संतो ने अपनी वाणी से श्रोताओं को भवविहोर कर दिया। स्वर्णकार समाज आष्टा ने स्वागत किया : NN81

Notification

×

Iklan

नगर के मानस भवन में आयोजित 7 दिवसीय मानस सम्मेलन के विराम दिवस पर संतो ने अपनी वाणी से श्रोताओं को भवविहोर कर दिया। स्वर्णकार समाज आष्टा ने स्वागत किया : NN81

31/12/2023 | दिसंबर 31, 2023 Last Updated 2023-12-31T14:54:02Z
    Share on

 नगर के मानस भवन में आयोजित 7 दिवसीय मानस सम्मेलन के विराम दिवस पर संतो ने अपनी वाणी  से श्रोताओं को भवविहोर कर दिया। स्वर्णकार समाज आष्टा ने स्वागत किया।



अयोध्या में रामलला के विराजमान होना मुख विषय रहा


रिपोर्ट राजीव गुप्ता



नगर में आयोजित 7 दिवसीय मानस सम्मेलन का आज विराम दिवस था मंच पर इंदौर से पधारी साध्वी दीदी अंजना जी दुबे द्वारा राम के चरित्र पर प्रकाश डाला। अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के दिन दीपावली मनाने का आव्हान किया।

नगर के अन्नपूर्णा आश्रम के महंत दीपकदास जी त्यागी, संत मिठ्ठूपुरा सरकार एवम अन्य संत विराजमान थे।

साध्वी वर्षा नागर जो की 4 जनवरी को दीक्षा लेकर महामंडलेश्वर बनने वाली हैं संबोधित करते हुए कहा की मां बाप को वृद्ध आश्रम भेजने के लिए खाली बेटे ही दोषी नहीं है कहीं ना कहीं बाकी परिवार की भी जवाबदारी भी बनती है। 2024 के प्रथम दिवस सुबह उठते ही प्रथम हाथ की हथेली चूम कर मंत्र बोलकर पृथ्वी माता को चरण स्पर्श कर,पूजन पाठ कर हनुमान चालीसा का पाठ करना।


उन्होंने सभी श्रोताओं से 4 जनवरी दिन गुरुवार को महा मंडलेश्वर के दीक्षा समारोह एवं भंडारे में उज्जैन पधारने का अनुरोध किया उन्होंने कहा कि आप लोग भी मेरे साध्वी बनने में साक्षी बने।

आज विभिन्न संगठनों के साथ स्वर्णकार समाज आष्टा ने भी 

साध्वी वर्षा नागर का शाल श्रीफल फूल माला से स्वागत किया

स्वागत करने वालों में प्रेम सोनी दसनिया, मनोज सोनी काका, दिनेश सोनी सादड़ीवाल, कैलाश सोनी पाचम,मनोहर जी सोनी 

मनोज सोनी काका,प्रेम नारायण सोनी  ,रवि सोनी  विनोद सोनी 

गोपाल सोनी  दिनेश सोनी,  द्वारका सोनी एवं अनेक साथी मौजूद थे।


आज की प्रसादी माखनलाल सोनी,दिनेश सोनी,धर्म सोनी मेहतवाड़ा परिवार की ओर से वितरित किया एवम शीतला माता मंदिर समिति ने सहयोग किया। 

कार्यक्रम का संचालन भोलू सिंह जी ठाकुर ने किया एवं आभार प्रदर्शन प्रेम नारायण शर्मा ने किया।