हिंदू संगठनों ने आगामी क्रिसमिस पर्व पर
सनातन धर्म के बच्चों को सेंटाक्लोज न बनाए जाने को लेकर ज्ञापन दिया
आज राष्ट्रीय बजरंग दल आष्टा ने एक ज्ञापन विकास खण्ड सम्यनवयक अधिकारी महोदय को दिया आष्टा नगर श्रेत्र के सभी विघालयो मे दिनांक 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन अध्यनरत सनातन धर्म के छात्र-छात्राओं को सेन्टाक्लास ना बनाये जाने के सबंध मे आज एक ज्ञापन दिया गया ज्ञापन देने वाले राष्ट्रीय बजरंग दल प्रखंड अध्यक्ष कालू सोनी नगर अध्यक्ष राम वर्मा उपाध्यक्ष राजू राठौर धीरज कुशवाहा नेतिक कुशवाहा अमन राठौर भूरा ठाकुर प्रीतम पटेल रोहित बागवान शेलेन्द आकाश मालवीय अरविंद ठाकुर रवि राठौर आदि राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे