आईमाता मंदिर निर्माण का हुआ भूमिपूजन : NN81

Notification

×

Iklan

आईमाता मंदिर निर्माण का हुआ भूमिपूजन : NN81

09/12/2023 | दिसंबर 09, 2023 Last Updated 2023-12-09T07:32:16Z
    Share on

 * आईमाता मंदिर निर्माण का हुआ भूमिपूजन ...*

संत श्री नारायण दासजी महाराज  ने किया पूजन..


धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 





 *कुक्षी ।* ग्राम दोगावा में आई पंथ की अधिष्ठात्री देवी श्री आईमाताजी के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन बड़वान्या आश्रम के  संत श्री नारायणदासजी महाराज के कर कमलों से संपन्न हुआ।

सिर्वी समाज बाहुल्य ग्राम दोगावा में  आई माताजी का मंदिर लगभग 95 वर्ष से भी अधिक प्राचीन था।

 जिसका पुनर्निर्माण हेतु कुक्षी के ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाशचंद्र शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के साथ उपस्थित सिर्वी समाज सकल पंचगणों द्वारा किया गया।


इस अवसर पर वरिष्ठसमाजसेवी बाबूलालजी परमार, पन्नालालजी भायल, रामाजी सोलंकी, दिनेश मुकाती, हुकुमजी कोटवाल,गोपालजी चौधरी, भीमाजी बर्फा,

बाबूजी परिहार,लक्ष्मणजी काग,लक्ष्मणजी सोलंकी, भगवानजी सोलंकी,मोहनजी परिहार,संजय भायल,कमल परिहार, दिनेशजी सोलंकी,राजेश बर्फा सहित बड़ी संख्या में युवा और ग्रामवासी उपस्थित थे।