स्लग-काशीपुर क्लीन एंड ग्रीन फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण एवं पौध वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
रिपोर्ट - उदय कुमार वशिष्ठ
स्थान - काशीपुर ,उत्तराखंड
एंकर - 25 दिसंबर 2023 तुलसी दिवस के शुभ अवसर पर पौधारोपण एवं पौधों का वितरण का कार्यक्रम किया गया। यह आयोजन नगर निगम, काशीपुर स्थित, कारगिल पार्क में किया गया। जहां तुलसी, नीम एवं पीपल के वृक्षों को रोपित किया गया। भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर उन्हे याद करते हुए नमन किया गया।
पौध रोपड़ युवा पीढ़ी की गौरी अग्रवाल एवं अन्य छात्राओं द्वारा करवाया गया, जिससे आगामी पीढी मे पर्यावरण संरक्षण की भावना जागृत हो एवम् नई पीढ़ी अपने संस्कारों एवं जिम्मेदारी को समझे। संस्था के उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता जी ने एकल प्लास्टिक के प्रयोग पर पूर्ण प्रतिबंध की मांग करते हुए सभी पदाधिकारी से कहा कि हमें प्रेरणा लेना चाहिए कि हम एकल प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे। आयोजन में गौरव गुप्ता, वीरेंद्र गर्ग, रमा गर्ग, शशिकांत गुप्ता, बंटी अग्रवाल, मोहित मेहरोत्रा,रमेश चंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र बाठला,अविनाश चौहान, करुणा जी आदि उपस्थित रहे।