पगरावत मंडल के पथ संचलन में कदम ताल मिलाकर निकले सैकड़ो स्वयंसेवक : NN81

Notification

×

Iklan

पगरावत मंडल के पथ संचलन में कदम ताल मिलाकर निकले सैकड़ो स्वयंसेवक : NN81

26/12/2023 | December 26, 2023 Last Updated 2023-12-26T10:41:36Z
    Share on

 पगरावत मंडल के पथ संचलन में कदम ताल मिलाकर निकले सैकड़ो स्वयंसेवक


पोलायकलां/शाजापुर


मनोज विजयवर्गीय 


500 वर्षों का हिन्दू समाज का स्वप्न पुरा हो रहा है-   कलसिया



राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला शाजापुर के अवन्तीपुर बड़ोदिया उपखंड के पगरावत मंडल का पथ संचलन रविवार को प्रातः गांव के विभिन्न मार्गो से होकर निकाला कार्यक्रम का शुभारंभ व एकत्रीकरण शासकीय माध्यमिक विद्यालय पगरावत में हुआ जिसमे पगरावत मण्डल के 8 स्थानों से सैकड़ो स्वयंसेवक सम्मिलित हुए जहां पर खण्ड कार्यवाह महेश कलसिया ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए संघ की स्थापना से लेकर संघ के उद्देश्यों तथा राष्ट्र हित में स्वयं सेवकों के योगदान पर प्रकाश डाला, वर्तमान समय में विश्व के आठवें अजूबे अयोध्या धाम में भव्य श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होना है जिसके निमित्त 01 से 22 जनवरी तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा प्रत्येक गांव, प्रत्येक घर, प्रत्येक जन तक श्रीराम के भाव को पहुंचाने का संकल्प लिया है जिस संकल्प की पूर्ति हेतु क्या-क्या करना है इस बारे में भी  बताया। बौद्धिक के माध्यम संघ की स्थापना से अब तक के सफर के बारे में बताया एवम अयोध्या में श्री राम मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा को विशाल महोत्सव का रूप कैसे दिया जा सके। सबके राम, सबमें राम के मूल मंत्र को समझाया और स्वयंसेवकों व समाज से अपना गांव अपनी अयोध्या बनाने का आग्रह किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  जगन्नाथ चोहान, मुख्य वक्ता खण्ड कार्यवाह महेश कलसिया  मंडल कार्यवाह भुपेंद्र राजपुत रहे ।


उद्बोधन के पश्चात घोष पर सभी स्वयंसेवक कदमताल मिलाते हुए पूरे नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकले जहां पूरे गांव में जगह-जगह पर पुष्प वर्षा से स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया गांव के सभी घरों पर चिराहों पर रंगोलिया बनाकर स्वागत किया गया, जहां से पुनः कार्यक्रम स्थल पहुंचे जहां पर कार्यक्रम का समापन हुआ।