जन जीवन में खुशहाली आये, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य : NN81

Notification

×

Iklan

जन जीवन में खुशहाली आये, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य : NN81

17/12/2023 | दिसंबर 17, 2023 Last Updated 2023-12-17T05:21:01Z
    Share on

 जिला जनसंपर्क कार्यालय उमरिया

समाचार

जन जीवन में खुशहाली आये, यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य - विधायक

जिले का प्रशासनिक अमला पूरी दक्षता एवं समर्पण से कार्य कर यात्रा के माध्यम से समस्याओं का निराकरण तथा योजनाओं से लाभान्वित करेगा - कलेक्टर 


विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला मुख्यालय उमरिया से गरिमापूर्ण कार्य क्रम के साथ आगाज

कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य शिविर, पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन

रंगोली से उमरिया जिले को प्रदर्शित किया गया

ढोल धमाके के साथ अतिथियों का किया गया स्वागत

प्रधानमंत्री ने देष के विभिन्न राज्यों के हितग्राहियों की मेरी जुबानी मेरी कहानी के तहत की रूबरू चर्चा 

प्रधानमंत्री मंत्री श्री मोदी ने प्रचार वाहनों को वर्चुअल रूप से हरी झण्डी दिखाकर यात्रा का किया शुभारंभ

फोटो  1 से 10


उमरिया 16 दिसंबर - विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुसार विभिन्न योजनाओं चाहे वह केन्द्र सरकार की हो या राज्य सरकार की हों, योजनाओं की जानकारी आमजन को दी जाए तथा पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाय, हम सब आज से 26 जनवरी तक गांव गांव में जाकर जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही, विभिन्न हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया जायेगा, जिससे आम जीवन में खुशहाली आये, लोग आत्मनिर्भर बनें तथा सभी लोग देश के विकास में सहभागी बन सकें

कलेक्टर श्री बुध्देश कुमार वैद्य ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम आमजन की समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक अमले तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से कर सकेंगे, उमरिया जिले में कार्य करने तथा परिणाम प्राप्त करने की परंपरा रही, यात्रा के माध्यम आम जन जीवन की रोजमर्रा की समस्याओं के निराकरण के साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया जायेगा, इसके लिए विभागों के स्टाल भी लगाये जा रहे हैं, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी, श्री दिलीप पांडे ने यात्रा के उद्देश्यों की लक्ष्य प्राप्त करने हेतु जन प्रतिनिधियों से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।  कार्यक्रम में विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने विजय दिवस के अवसर पर सैनिक परिवारों के सुख सम्रद्धि की कामना की। 

      जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, सरपंच, शंभू खट्टर, ज्ञानेंद्र सिंह,  धनुषधारी सिंह, संतोष गुप्ता, संजय तिवारी, राजेंद्र कोल, विष्णु भारती, जन अभियान के जिला समन्वयक रविन्द्र शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किषन सिंह एवं पाली के भूपेंद्र सिंह, भूत पूर्व सैनिक संतोष चतुर्वेदी,  सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया । कार्यक्रम कां संचालन सुषील मिश्रा ने किया। 

क्र0164


विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से स्टाल लगाकर विभिन्न विभागों व्दारा योजनाओ की जानकारी दी गई तथा हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

फोटो 11 से 14

उमरिया 16 दिसंबर । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जिला मुख्यालय उमरिया स्थित कालरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में राजस्व विभाग, सहकारिता विभाग, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण, नगर पालिका उमारिया, स्वास्थ्य विभाग , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जन जातीय कार्य विभाग, जल जीवन मिशन, उद्यानिकी, आयुष विभाग व्दारा स्टाल लगाये गये थे । कार्यक्रम में अतिथियों ने विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों को लाभ वितरित किया  गया । जिसमंे प्रधानमंत्री क्षय मुक्त अभियान के तहत चिन्हित रोगियों को पोषण आहार किट का वितरण, आयुष्मान कार्ड का वितरण, ग्रामीण आजीविका मिषन व्दारा 12 स्व सहायता समूहों को 29 लाख 50 हजार रूपये के सीसीएल एवं मुद्रा लोन का वितरण किया गया । लाभान्वित होने वाले स्व सहायता समूहों में सत्या स्व सहायता समूह भरौला, माया स्व सहायता समूह भरौला, सरस्वती स्व समूह छोटी पाली, मां विरासिनी स्व सहायता समूह भरौला, लक्ष्मी स्व सहायता समूह मझौलीखुर्द, अंजु स्व सहायता समूह मझगवां, सिध्द बाबा स्व सहायता समूह उरदानी, दिव्या स्व सहायता समूह मझौलीखुर्द, नर्मदा स्व सहायता समूह चंदवार, श्याम स्व सहायता समूह चंदौल, सोना स्व सहायता समूह अमडी शामिल है इसके अतिरिक्त ग्राम भरौला की उर्मिला दाहिया को दो लाख रूपये का मुद्रा लोन दिया गया। 


क्र0165

भारत विकास संकल्प यात्रा के तीन रथों को विधायक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया 

फोटो 15 16

उमरिया 16 दिसंबर । भारत विकास संकल्प यात्रा के तीन रथों को बांधवगढ विधायक षिवनारायण सिंह , कलेक्टर बुध्देष कुमार वैद्य , जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित अन्य अतिथियों व्दारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह विकास रथ जिले के पंाच नगरीय निकायों में सात दिन तथा जिले की 236 ग्राम ंपंचायतों का भ्रमण करेंगे । जिसमें मानपुर जनपद पंचायत में 21, पाली में 11दिन तथा करकेली जनपद पंचायत में 26दिन भ्रमण करेेगे  ।


 क्र0166

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 दिसंबर को करकेली विकासखण्ड के पथरहठा एवं सेमड़ारी में षिविरांे का आयोजन

उमरिया 16 दिसंबर - विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 दिसंबर को करकेली विकासखण्ड के पथरहठा में प्रातः 10 बजे से एवं सेमड़ारी में अपरान्ह 2 बजे से षिविरांे का आयोजन किया गया है। 

क्र0167

विकासखण्ड मानपुर एवं करकेली में मोब्लाईजेशन कैंप का आयोजन 17 दिसंबर से

उमरिया 16 दिसंबर ।   दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौश्ल्य योजनान्तर्गत साउथ ईटर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड मिनी रत्न कम्पनी (कोल इण्डिया फ्री सहायककम्पनी) हेतु जिले के विकासखण्ड मानपुर एवं करकेली में मोब्लाईजेशन कैंप का आयोजन ग्रामीण बीपीएल युवाओं के लिए 17 दिसंबर से किया गया है जिसमें 17 दिसंबर को जनपद मानपुर में, 18 दिसंबर को करकेली विकासखण्ड के घुलघुली तथा कोहका में 18 दिसंबर को कैंप का आयोजन किया गया है। 

उम्मीदवार की आयु 18 से 28 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवार की आयु पाइय-क्रम की समाप्ति तक 18 वर्ष हो जानी चाहिए। आयु सीमा में छूट अ.जा./अ.ज.जा. हेतु 05 वर्ष तथा अ.पि.व. हेतु 03 वर्ष है। प्रवेश हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में एस.ई.सी.एल. के अंतर्गत आने वाले खनन प्रभावित क्षेत्र, जिला जैसे कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया,बिलासपुर, बलरामपुर रामानुगंज, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, राज्य छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश राज्य के शहडोल, अनूपपुर व उमरिया। जिले के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रशिक्षण, आवास एवं भोजन प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण सामग्री, आवास एवं भोजन निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। आवेदन करने की प्रक्रिया योग्य उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ दस्तावेजों की फोटो कॉपी जैसे- अंकसूची, परिचय पत्र / आधार कार्ड, भूअर्जन संबंधित दस्तावेज (यदि उपलब्ध हो तो), निवास प्रमाण-पत्रतथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सिपेट, रायपुर को ई-मेल/ ॅींजेंचच के माध्यम से भेज सकते हैं। सिपेट बिना किसी कारण बताए किसी भी आवेदन को स्वीकार/अस्वीकार करने का अधिकार सुरक्षित रखता है। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के उपरात प्रशिक्षणार्थियों को देश के विभिन्न प्राइवेट प्लास्टिक्स अथवा मेन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्रीज में रोजगार दिया जायेगा। आवेदन पत्र सिपेट, रायपुर में स्वयं जाकर भी जमा किया जा सकता है।      साउथ ईटर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड मिनी रत्न कम्पनी (कोल इण्डिया फ्री सहायक कम्पनी) से जिले के विकासखण्डा मानपुर, एवं विकासखण्ड  करकेली के ग्राम लहंगी,परसेल,कोहका,गहिराटोला,धनवाही,नवसेमर,घुलघुली, छुहाई के आस-पास 25 कि.मी. येरिया के युवक-युवती प्रतिभाग कर सकते है।

क्र0168

विकसित भारत संकल्प यात्रा  को सफल बनाने में सभी लोग प्राणप्रण से जुड़े - विधायक

शिविरों के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा - कलेक्टर

फोटो 17

उमरिया 16 दिसंबर - विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 26 जनवरी तक शिविर लगाकर किया जायेगा, यात्रा में अधिक से अधिक लोग भाग लेने, सभी जगह उत्साह एवं आनंद का वातावरण रहे, आमजन को योजनाओं की जानकारी दी जाए, जन समस्याओं का निराकरण हो तथा योजना का लाभ पात्र लोगों को मिले, इसके लिए जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधि प्राणप्रण से जुट जांय, यह विचार वाधंवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह ने कलेक्टर सभागार में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी बैठक की समीक्षा की अध्यक्षता करते हुए दिये। बैठक में कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मर काम, जनपद पंचायत अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष, सरपंच, शंभू खट्टर, ज्ञानेंद्र सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे

कलेक्टर ने कहा कि यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा, सभी विभागों के अधिकारियों को स्टाल लगाने तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए हैं, सीईओ जिला पंचायत ने यात्रा के उद्देश्य, रूट चार्ट,, मानीटरिंग व्यवस्था, प्रचार प्रसार की जानकारी दी। 

कं्र0169

राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 17 दिसंबर को

पांच परीक्षा केन्द्रों के माध्यम से 1214 परीक्षार्थी होगे शामिल


उमरिया 16 दिसंबर । कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने बताया कि मप्र लोक सेवा आयोग इंदौर व्दारा संचालित राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक वर्ष 2023 का आयोजन 17 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक एवं दोपहर 2.15 बजे से सायं 4.15 बजे तक दो सत्रों में किया गया है। परीक्षा हेतु पांच केंद्र बनाये गये है जिसके माध्यम से 1214 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे । 

उन्होने बताया कि शासकीय आदर्श महाविद्यालय डबरौहा उमरिया में 250 परीक्षार्थी, शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय उमरिया में 300 परीक्षार्थी, शासकीय आरव्हीव्हीपीएस महाविद्यालय उमरिया में 300 परीक्षार्थी, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट उमावि विद्यालय में 250 परीक्षार्थी तथा शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में 114 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होगे । 


परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थी अपने कपडो, कफलींक, धूप का चश्मा, जूते मोजे, हाथ के बैण्ड, हाथ मे बंधे बंध इत्याकदि इलेक्ट्रानिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए परीक्षा में पहनकर आना वर्जित किया गया है। परीक्षार्थी चप्पल व सेण्डल पहनकर आ सकते है। चेहरे को ढंककर प्रवेश कक्ष में प्रवेश रहेगा। परीक्षा में पेसिंल, रबर, व व्हाईटनर एवं एसेसरीज जैसे बालो का क्लचर, बक्कल, घडी, हाथ में पहने जाने वाले मैटेलिक , चमडे के बैण्ड , कमर मे पहने जाने वाले बेल्ट, धूप मे पहने जाने वाले चश्मा, पर्स, वालेट, टोपी वर्जित है। परीक्षार्थियों को मोबाइल, केल्कुलेटर इत्यादि इलेक्ट्रानिक उपकरण, पठन सामग्री एवं वर्जित वस्तुएं लेकर परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नही होगी। ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जिनके पास संबंधित परीक्षा केंद्र के लिए आयोग व्दारा जारी प्रवेश पत्र है व आयोग व्दारा निर्धारित किए गए फोटो परिचय मे से कोई एक मूल फोटो परिचय उपलब्ध हो उन्हेंर प्रवेश दिया जाएगा । 


क्र०170

एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 18 दिसंबर को

उमरिया 16 दिसंबर ।  प्राचार्य शासकीय आईटीआई उमरिया ने बताया कि शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाआन में एक दिवसीय अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन 18 दिसंबर को प्रातरू 9.30 बजे से किया गया है । मेले में टाटा मोटर्स सानंद गुजरात, मदर्सन वायरिंग इंडिया लिमिटेड पीथमपुर, व्हीई कामर्सशियल , लिउगोंग इंडिया लिमिटेड पीथमपुर, वोल्वो इचर एण्ड  इचर ट्रक आदि, कंपनियां आएगी । शैक्षणिक योग्यडता आईटीआई उत्तीवर्ण पुरूष एवं महिला अभ्यइर्थी शामिल हो सकते है । आयु 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई हैं । स्टा्यपेण्डह 10 हजार से 15 हजार रूपये एवं अन्य सुविधाएं प्राप्त होगी । इसके लिए ीजजचेरूध्ध्वितउेण्हसमण्ध्दूभ्फश्रब्4ज्दैाचतर1Û5  पर आनलाइन पंजीयन किया जा सकता है । 

उन्होहने बताया कि मेले मे भाग लेने के लिए आयोजन के दिन पूर्व आईटीआई उमरिया में अभ्य र्थी अपने समस्ति मूल प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा , सीव्ही , रिज्यूथम सहित 18 दिसंबर को नियत समय पर साक्षात्कोर हेतु उपस्थित होवे । 

क्र०171





प्रधानमंत्री जी की स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा पर कार्य हो

- मुख्यमंत्री डॉ. यादव

पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश

उमरिया 16 दिसंबर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय  सभा कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश में अपराधों के नियंत्रण और प्रधानमंत्री जी की स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए ऐसा कार्य हो जो उदाहरण बन सके। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पुलिस कर्मी अपना कार्य अधिक अच्छे ढंग से कर सकें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। पुलिस कर्मियों के लिए आवास व्यवस्था का कार्य प्रत्येक स्तर पर सहयोगी रूख से आसान बनाया जाए। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कुछ ऐसे समुदाय हैं जिनके कुछ लोग अपराधिक प्रवृति से जुड़े हैं, उन्हें भी मुख्य धारा में लाने का प्रयास हो। जिन जिलों में अपराध दर अधिक है वहां विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए। अवैध हथियारों की तस्करी और शराब माफिया पर प्रभावी कार्यवाही हो। खनिज माफिया के विरूध भी सख्त कार्यवाही खनिज विभाग के समन्वय से की जाए। आगामी 20-25 वर्ष की आवश्यकताओं को देखते हुए आवश्यक कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाए। 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उच्च पद के प्रभार और राज्य पुलिस सेवा से अखिल भारतीय सेवा में अधिकारियों की पदोन्नति की कार्यवाही को भी गति दी जाए। निरीक्षकों के पदों पर पदोन्नति सहित अन्य पदों पर भी पदोन्नति के कार्य में विलम्ब न हो। अनुकम्पा नियुक्ति के लंबित प्रकरणों में भी कार्यवाही की जाए। नगर और ग्राम सुरक्षा समितियों को सक्रिय किया जाए। 

अपर मुख्य सचिव गृह डॉ राजेश राजौरा ने वाहनों की आवश्यकता और उसकी पूर्ति के प्रस्ताव सहित पुलिस कर्मियों के कल्याण सहित अन्य प्रस्तावों से अवगत करवाया। बैठक में पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस विभाग की व्यवस्था और कार्य प्रणाली से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया प्रस्तुतीकरण में प्रमुख रूप से कार्य प्रणाली के आधार स्तंभ, राज्य पुलिस की संरचना, कानून व्यवस्था एवं नक्सल विरोधी अभियान, अपराध नियंत्रण, तकनीकी के उपयोग , बजट, अधोसंरचना विकास और मानव संसाधन विकास के साथ-साथ विभाग की सफलता और उपलब्धियों की जानकारी दी गई।


प्रारंभ में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के  पुलिस मुख्यालय पहुंचने पर परिसर में पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के पश्चात पुलिस महानिदेशक श्री एस  के सक्सेना ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। 

पुलिस अधिकारियों की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रमुख निर्देश

पुलिस की दक्षता बढ़ाने वाले विभागीय कार्यों को महत्व दिया जाए।प्रत्येक तरीके के अपराधों पर सख्ती से नियंत्रण हो।मध्य प्रदेश को अपराध नियंत्रण में वर्तमान स्तर को दुरुस्त करना है।स्वतंत्रता दिवस गणतंत्र दिवस जैसे समारोह की गरिमा को ध्यान में रखते हुए हर जिले में पुलिस बैंड तैयार करें। बटालियन में बैंड सीखने में रुचि रखने वाले जवानों को ट्रेनिंग दी जाए।  बटालियन के साथ-साथ होमगार्ड में से भी इच्छुक जवानों को पुलिस बैंड में शामिल करें। जिला स्तर पर भी पुलिस बैंड हो। इस बैंड से कार्यक्रमों की गरिमा  बनती है। पुलिस थानों के क्षेत्र की सीमाओं के संबध में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के लिए इसकी  योजना बनाएं। थाने के क्षेत्र की जनसंख्या, अपराध केंद्रित क्षेत्र, धार्मिक संवेदनशीलता और अन्य पहलुओं को ध्यान में रखकर योजना बनाएं। जिन धार्मिक स्थानों में वर्ष में कई बार सवारी निकालने, चल समारोह और उत्सव की परम्परा है वहां आवागमन को सहज बनाने, आवश्यक पार्किंग व्यवस्था और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। जोनल मास्टर प्लान बनाते वक्त अथवा सरकारी भूमि के लैंड यूज में बदलाव की योजना में पुलिस भी अपराध और भीड़ नियंत्रण को ध्यान में रखकर अपना अभिमत दे जिससे जनहित में जरूरी प्रबंध हो सकें।पुलिसकर्मियों की दक्षता बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों में बेहतर कार्य के प्रयास करें।ओरछा, उज्जैन और अन्य नगरों में धार्मिक मेलों पर भीड़ नियंत्रण की व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावी बनाना है।पुलिस बल के पदों पर प्रत्येक स्तर के प्रमोशन समय पर किए जाएं।वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहन मिलता रहे ताकि वे अपने कार्य और दायित्व को अच्छे से करते रहें।पुलिस कर्मियों की आवास की समस्या का निराकरण हो। पुलिस हाउसिंग कार्पाेरेशन स्तर और पुलिस कर्मियों द्वारा निजी स्तर पर आवास की व्यवस्था के लिए सहयोग दिया जाए। पुलिस थानों की सीमाओं के संबंध में कुछ स्थानों पर विसंगतियों की जानकारी मिली है, इन्हें दूर किया जाए। देह व्यापार पर अंकुश लगाने की दिशा में कार्य करें। सामाजिक स्तर और सद्भाव के साथ इस प्रकार के अपराधों में विशेष संवेदनशीलता रखें।

क्रमांक 172


मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सांसदगण एवं नव निर्वाचित विधायकों ने की सौजन्य भेंट 

उमरिया 16 दिसंबर ।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सांसद गण एवं नव निर्वाचित विधायकों ने विंध्य कोठी पर सौजन्य भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सांसद श्री अनिल फिरोजिया, श्री सुधीर गुप्त  श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्री गजेंद्र पटेल, श्री के.पी. यादव एवं श्री रमाकांत भार्गव सहित विधायकगण श्री कुंवर सिंह टेकाम, श्री उमाकांत शर्मा, श्रीमती ललिता यादव, श्रीमती अर्चना चिटनीस और पूर्व मंत्री श्री रामपाल सिंह ने भेंट की।

क्रमांक173

भारत रत्न राष्ट्र ऋषि नाना जी देशमुख के रचनात्मक कार्यों का प्रतिबिंब है ग्रामोदय विश्वविद्यालयरू उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल

ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सतत विकास के लिए अपेक्षित सहयोग होगा

उमरिया 16 दिसंबर ।  उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने भारतरत्न राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख का महामानव के रूप में स्मरण करते हुए कहा कि नाना जी देशमुख ने ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट की संकल्पना और स्थापना की थी। यह विश्वविद्यालय शिक्षा के साथ संस्कार देने का उत्कृष्ट केंद्र भी है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के इस परिसर में आने में एक विशेष प्रकार की ऊर्जा मिलती है। नानाजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेकर समाज सेवा के क्षेत्र को नई दिशा दी जा सकती है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर ग्रामोदय परिवार की ओर से भव्य स्वागत और अभिनंदन किया।

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है कि नानाजी देशमुख के सद्प्रयासों से इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उच्च शिक्षा के प्रकाश को देश-विदेश में प्रकाशित कर रहे है। ग्रामोदय विश्वविद्यालय के सतत विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि आने वाले समय में स्वयं ग्रामोदय विश्वविद्यालय कैंपस आकर प्राध्यापको, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों से विचार मंथन कर अपेक्षित सहयोग करेंगे। कुलसचिव प्रो. आर.सी. त्रिपाठी, अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

क्रमांक174

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजस्थान के मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल हुए

प्रधानमंत्री श्री मोदी, केंद्रीय मंत्रियों और राष्ट्रीय नेताओं से भी भेंट की

उमरिया 16 दिसंबर ।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जयपुर में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के मुख्यमंत्री पद के शपथ विधि समारोह में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री  श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह और केंद्र सरकार के उपस्थित अन्य मंत्रीगण एवं प्रमुख नेताओं से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने राजस्थान के नव नियुक्त मुख्यमंत्री श्री शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दीं।

जयपुर में आयोजित शपथ विधि समारोह में राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने उप मुख्यमंत्री द्वय सुश्री दिया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई। 

क्रमांक175

पीएम उत्कृष्टता महाविद्यालय करेगा विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास- मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

देश के विकास का आधार बनेगी नई शिक्षा नीति

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों से किया संवाद

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया एमवीएम कॉलेज का निरीक्षण

उमरिया 16 दिसंबर ।  पीएम उत्कृष्टता महाविद्यालय विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करेंगे। हर जिले में जिला महाविद्यालयों को पीएम उत्कृष्टता महाविद्यालय के रूप में उन्नयन किया जाएगा। सर्वसुविधायुक्त महाविद्यालय का निर्माण किया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय में विद्यार्थियों और प्राध्यापकों से संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि महाविद्यालयीन शिक्षा को प्रदेश में उच्चतम स्तर तक ले जाने के लिए पीएम उत्कृष्टता महाविद्यालय निर्मित करने का निर्णय लिया गया है। इन महाविद्यालयों में सभी संकायों से सबंधित कोर्स संचालित किए जाएंगे। विद्यार्थियों के लिए सर्व सुविधा युक्त कक्षाएँ, खेल मैदान, ऑडिटोरियम, प्लेसमेंट सेल, ट्रेनिंग सेंटर आदि की सुविधा होगी।

देश के विकास का आधार बनेगी नई शिक्षा नीति

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य रहा है। इस नीति के अनुसार महाविद्यालयीन शिक्षा के साथ वोकेशनल सब्जेक्ट, व्यक्तित्व विकास, योग शिक्षा और संगीत सहित विभिन्न विषयों की शिक्षा दी जाएगी। योग्य प्राध्यापक और ट्रेनर की नियुक्ति की जाएगी। प्लेसमेंट सेल के जरिए विद्यार्थियों को उनकी योग्यता अनुसार रोजगार प्राप्त होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्राध्यापकों और विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नई शिक्षा नीति, डिजि-लाकर, जैसे विषयों पर संवाद किया।

मुख्यमंत्री - नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के विकास के लिए क्या क्या प्रावधान है?

प्राध्यापक - नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के समेकित विकास पर केंद्रित है। इसमें सभी संकायों का समावेश किया गया हैं। प्राचार्य ने नई शिक्षा नीति को क्रियान्वित करने की जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को संकाय के विषय के साथ उद्यमिता, योग, कला संकाय के विषय, संगीत भी संवाद, ग्रुप डिस्कशन और विचार मंथन आदि माध्यमों से पढ़ाया जाता है। इसके साथ ही  पिछले लोकरंग उत्सव में  विद्यार्थियों के ग्रुप को जनजातीय संस्कृति को जानने और समझने के लिए ले जाया गया था।

मुख्यमंत्री- लोकरंग में क्या अनुभव किया?

विद्यार्थी- लोकरंग में जनजातीय संस्कृति को करीब से जानने और समझने का अवसर मिला। जनजातीय जीवन को करीब से जाना। किताबों की दुनिया से बाहर निकलकर जनजातीय संस्कृति को महसूस करने का यह पहला अवसर मिला।

मुख्यमंत्री- डिजि लाकर के बारे में क्या जानते हैं?

विद्यार्थी- मंत्री परिषद ने छात्रों की डिग्री/मार्कशीट भी डिजि लाकर में अपलोड करने का निर्णय लिया है। डिजि लाकर में डिग्री/मार्कशीट वेरिफाइड डॉक्यूमेंट होंगे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने एमवीएम कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने भूविज्ञान प्रयोगशाला के नमूनों को देखा और जानकारी प्राप्त की। पत्थरों की संरचना, उनका काल और निर्माण की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रयोगशाला के रखरखाव संबंधी आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री के. सी. गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य एमवीएम कॉलेज डॉ. गीता मोदी सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

क्रमांक 176


प्रदेश के लिये प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी है संकल्प पत्र 2023

संकल्प पत्र-2023 के क्रियान्वयन के लिए सात दिन में रोड मेप बनाने के मुख्यमंत्री के निर्देश 

उमरिया 16 दिसंबर ।  मुख्यमंत्री श्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह संकल्प पत्र प्रदेश के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी है। उन्होंने सभी विभागों को संकल्प पत्र-2023 के अनुसार संकल्पों और घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए सात दिन में रोड मेप बनाने के निर्देश दिए हैं। यह मध्यप्रदेश के भविष्य का विजन है। इसका क्रियान्वयन मिशन मोड में करें। संकल्प पत्र-2023 की संकल्पों और घोषणाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा मुख्य सचिव स्तर से की जायेगी। 

संकल्प पत्र-2023 में समृद्ध किसान, जनजातीय कल्याण, उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा, सबका साथ विकास, सुदृढ़ आधारभूत संरचना, स्वस्थ प्रदेश, प्रगतिशील अर्थ व्यवस्था और औद्योगिक विकास, सुशासन एवं कानून व्यवस्था, महिला सशक्तिकरण तथा सांस्कृतिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन के बिन्दुओं के अंतर्गत विकास और जनकल्याण के लिए किए जाने वाले कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी की गारंटी

किसानों के लिये - संकल्प पत्र में गेहूँ और धान के लिये समर्थन मूल्य पर बोनस की गारंटी दी गई है। इसके अंतर्गत 2700 रूपये प्रति क्विंटल पर गेहूँ तथा 3100 रूपये प्रति क्विंटल पर धान की खरीदी होगी। पीएम किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत 12 हजार रूपये वार्षिक वित्तीय सहायता जारी रहेगी। 

जनजातियों के लिये - जनजातीय समुदाय के लिये अगले 5 वर्ष में स्वास्थ, शिक्षा और सामाजिक सशक्तिकरण पर 3 लाख करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे। तेंदुपत्ता संग्रहण की दर 4 हजार रूपये प्रति बोरा  रहेगी। प्रत्येक एसटी ब्लाक में एकलव्य विद्यालय  की स्थापना की जायेगी। एसटी बहुल जिलों- मंडला, खरगोन, धार, बालाघाट और सीधी में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण होगा। जनजातीय श्रृद्धा स्थल संरक्षण मिशन के तहत पूजा स्थलों के विस्तार और नवीनीकरण पर 100 करोड़ रूपये का निवेश किया जायेगा। 


शिक्षा एवं सक्षम युवा के लिये - गरीब परिवारों के छात्रों को कक्षा एक से 12 तक मुफ्त शिक्षा और स्कूल बैग, किताबों एवं यूनिफार्म के लिये 1200 रूपये की वार्षिक सहायता दी जायेगी। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को मध्याहन भोजन के साथ पौष्टिक नाश्ता भी दिया जाएगा। प्रत्येक संभाग में मध्यप्रदेश इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बनेगा। प्रत्येक  परिवार में कम से कम एक रोजगार अथवा स्व-रोजगार का अवसर दिया जाएगा। युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के लिये मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजनाओं के अंतर्गत 10 हजार रूपये तक का स्टाइपेंड दिया जाएगा। प्रत्येक जिले में एक स्पोटर्स कॉम्पलेक्स बनाया जाएगा। 

सबके विकास के लिये - सभी गरीब परिवारों को मुफ्त राशन के लिये प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का 5 वर्षों के लिये विस्तार होगा। प्रदेश का कोई भी परिवार बेघर नहीं रहेगा।  इसके लिये प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ मुख्यमंत्री जन आवास योजना शुरू होगी। वरिष्ठ एवं दिव्यांग नागरिकों को 1500 रूपये की मासिक पेंशन का लाभ दिया जाएगा। गिग वर्कर्स कल्याण बोर्ड की स्थापना होगी। 18 पारंपरिक  कारिगर समूहों को पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत 15000 रूपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। असंगठित  श्रमिकों का ई-श्रम पोर्टल और आयुष्मान भारत के अंतर्गत 100 प्रतिशत पंजीकरण किया जाएगा। 

सुदृढ़ आधारभूत संरचना के लिये - बुंदेलखंड, विन्ध्य और महाकौशल तीन विकास बोर्ड गठित होंगे। अटल गृह ज्योति योजना के तहत सभी घरों को 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली का लाभ दिया जाएगा। 6 नये एक्सप्रेस-वे  - विन्ध्य एक्सप्रेस-वे, नर्मदा पथ, अटल प्रगति पथ, मालवा निमाड़ पथ, बुंदेलखंड पथ और मध्य भारत विकास पथ का निर्माण होगा। 80 रेलवे स्टेशनों का विश्व स्तरीय आधुनिकीकरण, वंदे मेट्रो एवं वंदे भारत स्लीपर  ट्रेन तथा रीवा, सिंगरौली एवं शहडोल में हवाई अड्डे बनाये जायेंगे। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में  मेट्रो लाइनों का निर्माण होगा। 


स्वस्थ प्रदेश के लिये - आयुष्मान भारत की सभी लाभार्थियों के लिये 5 लाख रूपये  से ज्यादा व्यय  होने पर भी प्रदेश सरकार खर्चा  उठाएगी।  बीस हजार करोड़ रूपये के निवेश से प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्यप्रदेश इन्सटीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, अटल मेडिसिटी और हॉस्पिटल और आईसीयू में बिस्तरों की संख्या को दोगुना किया जाएगा। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज स्थापित  कर अगले  पाँच वर्षों में 2 हजार सीट बढ़ाएंगे। प्रत्येक जिले में नर्सिंग कॉलेज स्थापित किया जाएगा। 

औद्योगिक विकास के लिये - मध्यप्रदेश की अर्थव्यवस्था को देश की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में लाकर अगले  7 वर्ष में 45 लाख करोड़ रूपये की  बनाएंगे। प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करेंगे। साथ ही 20 लाख करोड़  के निवेश (एफडीआई) को आकर्षित करेंगे। एक्सप्रेस-वे के पास औद्योगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जायेगा, जिससे साढ़े 4 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार और स्व-रोजगार के अवसर मिलेंगे। दस नये एमएसएमई क्लस्टर बनाये जायेंगे, जिनमें 5 हजार करोड़ रूपये का निवेश होगा। 

सुशासन के लिये - भोपाल और इंदौर के बाद जबलपुर और ग्वालियर में भी पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू  होगी। भोपाल में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय के नये परिसर का निर्माण किया जाएगा। 

महिलाओं के लिये - सभी बीपीएल परिवारों की छात्राओं को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा का लाभ दिलाया जाएगा।  पीएम उज्ज्वला योजना में महिलाओं को 450 रूपये में सिलेंडर दिया जाएगा। पन्द्रह  लाख ग्रामीण महिलाओं को लखपति योजना के अंतर्गत कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक करोड़ 30 लाख से अधिक महिलाओं  को आर्थिक सहायता के साथ आवास का लाभ मिलेगा। सभी बीपीएल परिवारों की बालिकाओ को जन्म से 21 वर्ष तक कुल 2 लाख रूपये का लाभ  दिया जाएगा। 


सांस्कृति धरोहर  और पर्यटन के लिये - शिरोमणि गुरूदेव श्री रविदास जी के स्मारक का निर्माण तथा 150 करोड़  रूपये के निवेश से धरोहर संरक्षण मिशन शुरू  किया जाएगा।  बघेली, बुंदेली, गोंडी एवं भीली साहित्य अकादमी  की स्थापना जाएगी। सभी जनजातीय नायकों के भव्य  स्मारकों का निर्माण किया जाएगा तथा चौगान किला, देवगढ़ किला, मंडला किला, चौरागढ़ किला और मदनमोहन किला का नवीनीकरण किया जाएगा। प्रदेश में 13 सांस्कृतिक लोकों का निर्माण किया जाएगा। मैहर में शारदा  माता मंदिर, अमरकंटक में नर्मदा देवी, शोणदेश शक्तिपीठ और उज्जैन में हरसिद्धी माता शक्तिपीठ का नवीनीकरण किया जाएगा। नमामि नर्मदे परियोजना के अंतर्गत नर्मदा, ताप्ती और क्षिप्रा जैसी पवित्र नदियों के घाटों  का नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दो लाख युवाओं को पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण, रोजगार तथा स्व-रोजगार के लिये 7500 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा।


 

क्रमांक 177