गुना जिले से संवाददाता बालवीर जोगी
खबर गुना जिला मध्य प्रदेश से जिले भर में चलाया गया एड्स अभियान एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय अपूर्णता विष्णु एचआईवी संक्रमण के बाद होती है यह बीमारी एक लाइलाज बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है एचआईवी संक्रमण होने पर रोग प्रतिरोधक क्षमता खत्म हो जाती है एड्स का पूर्ण रूप से अभी तक इलाज संभव नहीं हुआ एड्स को लेकर जागरूकता अभियान जिले भर में चलाया गया पेट से संक्रमण के बाद स्थिति है जिसमें मानव अपने प्राकृतिक प्रतिक्षण क्षमता को देता है एड स्वयं कोई बीमारी नहीं है पर ऐड से पीडि़त मानव शरीर संक्रामक बीमारी जो की जीवाणु और विष्णु आदि से होती है
प्राकृतिक प्रतिरोधी क्षमता खो देता है ऐड स्वयं कोई बीमारी नहीं है पर ऐड से पीडि़त मानव शरीर संक्रामक बीमारी है जो की जीवाणु और विष्णु आदि से होती है प्राकृतिक प्रतिरोधी शक्ति को बैठता है क्योंकि एचआईवी भाई बारिश है जिसमें ऐड होता है रक्त में उपस्थित प्रतिरोधी पदार्थ लसीका कोसों पर संक्रमण करता है एड्स पीड़ित के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता 6 होने लगती है असावधानी संक्रमण यानी आम सर्दी जुकाम से लेकर सहज कोई भी परिस्थिति में ऐडस हो सकता है एड्स का जीवाणु 6 से 10 वर्ष में या इससे अधिक भी लगा सकते हैं मानव शरीर के अंदर होने में