शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एड्स निवारण पखवाड़े के अन्तर्गत महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एड्स निवारण पखवाड़े के अन्तर्गत महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन : NN81

08/12/2023 | December 08, 2023 Last Updated 2023-12-08T10:57:16Z
    Share on

 शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एड्स निवारण पखवाड़े के अन्तर्गत महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन 


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 




शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एड्स निवारण पखवाड़े के अन्तर्गत आज दिनांक 08.12.2023 को महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर विभिन्न रंगो के माध्यम से अपनी कला को उकेरते हुए एड्स निवारण का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में रानू मेवाड़ा प्रथम, शीतल गुजर द्वितीय एवं शिवकन्या लाडसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा रेड रिबन प्रभारी डाॅ. ललिता राय एवं श्री विनोद पाटीदार, डाॅ. मेघा जैन, श्री वसीम खान, डाॅ. बेला सुराणा ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों की सराहना कर उत्साहवर्धन किया।