शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एड्स निवारण पखवाड़े के अन्तर्गत महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में एड्स निवारण पखवाड़े के अन्तर्गत आज दिनांक 08.12.2023 को महाविद्यालय में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर विभिन्न रंगो के माध्यम से अपनी कला को उकेरते हुए एड्स निवारण का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में रानू मेवाड़ा प्रथम, शीतल गुजर द्वितीय एवं शिवकन्या लाडसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. पुष्पलता मिश्रा रेड रिबन प्रभारी डाॅ. ललिता राय एवं श्री विनोद पाटीदार, डाॅ. मेघा जैन, श्री वसीम खान, डाॅ. बेला सुराणा ने उपस्थित रहकर विद्यार्थियों की सराहना कर उत्साहवर्धन किया।