श्री राम जन्म भूमि सेवा महोत्सव तैयारी पोंडी खंड कि बैठक : NN81

Notification

×

Iklan

श्री राम जन्म भूमि सेवा महोत्सव तैयारी पोंडी खंड कि बैठक : NN81

09/12/2023 | December 09, 2023 Last Updated 2023-12-09T12:17:11Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोंडी उपरोड़ा

नानक सिंह


श्री राम जन्म भूमि सेवा महोत्सव तैयारी पोंडी खंड कि बैठक



 सनातन धर्म के समस्त सनातनीयों कों 500 वर्षों के संघर्ष और कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण चल रहा है। श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा होगी। इसके बाद देश भर से सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को मंदिर में दर्शन उपलब्ध होगा। इसके लिए देश के समस्त हिन्दू संगठन पूरे देश के लोगों को दर्शन के लिए आमंत्रित क़र रहा है,  आज ग्रामीण स्तर पर भी राम लल्ला के आगमन कि जोरो कि तैयारी चल रही है, गीत संगीत करते हुए जय राम जय राम से जयकारा लगाते हुए बैठक आयोजित कि गई, इस भव्य कार्यक्रम के लिए खंड स्तर पर समितिया बनाई गई है जिसका नाम श्री राम जन्म भूमि सेवा महोत्सव समिति रखा गया है, आपको बता दे अयोध्या से प्रत्येक राज्यों, जिलों व ग्रामो मे अक्षत कलश भेजी जा रही है कोरबा जिले मे अक्षत कलश आ चुकी है जिले से अब ग्रामो तक पहुंचाने कि जिम्मेदारी श्री राम जन्म भूमि सेवा महोत्सव समिति कों दि गई है पोंडी खंड मे उस समिति कि आज बैठक आयोजित कि गई व अक्षत कलश कों ग्रामो तक लाने, प्रत्येक ग्रामो मे श्री राम जन्मोत्सव कों कैसे मनाया जाये इस उद्देश्य से आज योजना कि गई, समिती मे पदाधिकारी नियुक्त किये गए हैं सदस्यों का कहना है कि श्री राम लल्ला 500 वर्षो के कठोर संघर्ष से विराजमान हो रहे हैं, इसकी तैयारी कि जा रही है अक्षत कलश अयोध्या से कोरबा आ चुकी है हम 12 दिसंबर कों सैकड़ो कि संख्या मे डीजे व बाइक रैली के साथ पोंडी खंड के लिए अक्षत कलश लेने जायेंगे, और धूम धाम से अक्षय कलश का पोंडी खंड मे स्वागत करेंगे, और प्रत्येक ग्रामो तक श्री राम लल्ला के विराजमान होने का संदेश अवश्य पहुचायेंगे।