केंदई के पास बस दुर्घटना, खड़ी ट्रक मे जा टकराई सवारी बस : NN81

Notification

×

Iklan

केंदई के पास बस दुर्घटना, खड़ी ट्रक मे जा टकराई सवारी बस : NN81

24/07/2024 | जुलाई 24, 2024 Last Updated 2024-07-24T06:50:06Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा

नानक राजपुत

स्लग :- केंदई के पास बस दुर्घटना, खड़ी ट्रक मे जा टकराई सवारी बस।



कोरबा जिले के मोरगा चौकी अंतर्गत केंदई के पास आज सुबह 4 बजे बोधगया से दुर्ग जा रहि नवीन बस खड़ी ट्रक से जा टकराई, बताया जाता है कि यह सड़क हादसा बस ड्राइवर के नींद से झपकी कि वजह से हुई है, बस मे लगभग 25 यात्री सवार थे, हालांकि कि किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई है, वही बस चालक को हलकि चोट लगी है जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मे इलाज कराया गया, बस मे सवार सभी यात्रियों को अन्य मे बस मे सिफ्ट कर यात्रियों को रवाना किया है, दुर्घटना के बाद कुछ समय यातायात प्रभावित रहा वही मोरगा चौकी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर यातायात बाधित दुरस्त किया गया।