अनोखा तोहफा प्रकृति को दूल्हा वह दुल्हन ने एक पेड़ मां के नाम शादी समारोह मैं श्रीवास परिवार
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट
भानपुर भोपाल से सेन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी भाई श्री मलखान सिंह श्रीवास जी की सुपुत्री शिखा श्रीवास की शादी एक अनोखी पहल एवं सेन समाज के लिए खुशियों से भरी सौगात है हमने शादी बहुत देखी है अभियान के तहत लेकिन जैसे मां के नाम एक पेड़ लगाने का रिवाज शादी समारोह में पहली बार देखा गया है इस समारोह कार्यक्रम में हमारे सेन शक्ति महा संगठन प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष आदरणीय श्री दर्शन सेन जी समाज के वरिष्ठ समाजसेवी बब्लू सेन जी (लालघाटी), श्री नन्दकिशोर श्रीवास (नन्दू भैया भैरोपुरा) पप्पू श्रीवास जी रामबाबू श्रीवास जी संतोष श्रीवास जी रामभरोसे श्रीवास जी ब्रज बासी हेयर सेलून भानपुर से ब्रजेश श्रीवास जी संचिन श्रीवास जी, भानपुर क्षेत्र वार्ड क्रमांक 16 से पार्षद बिकास पटेल जी एवं भारी संख्या में समाज सेवी बिबाह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए
दूल्हा दुल्हन ने जोड़े से सभी के साथ वृक्षारोपण किया
और सभी ने बिटिया रानी को आशीर्वाद दिया एवं मां कंकाली धाम मंदिर में सभी लोगों ने माता रानी के चरणों में माथा टेका एवं सभी के स्वास्थ्य दिग्रयु कामना की