विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
संवाददाता संजीव शर्मा
स्लगन--- हितकारिणी धर्मशाला में शिविर का आयोजन।
गंजबासौदा हितकारिणी धर्मशाला में नागरिक सेवा समिति व सिंधी समाज के तत्वाधान में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय द्वारा मोतियाबिंद के ऑपरेशन के पश्चात समिति द्वारा हितकारिणी धर्मशाला में प्रथम फॉलोअप सिविर आयोजित किया गया।
जिसमें नेत्र चिकित्सालय बैरागढ़ से आए अनुभवी डॉक्टर द्वारा 156 नेत्र रोगियो की जांच कर निशुल्क दवाइयां देकर परामर्श दिया गया।
इस अवसर पर नेत्र शिविर के सदस्यों ने मरीजो की सेवा की।