गुरसिया से जटगा मार्ग अधिग्रहित जमीन का किसानो कों अब तक नही मिला मुआवजा दफ्तर के लगा रहे चक्कर।
पोंडी उपरोड़ा :- गुरसिया से जटगा मार्ग अधिग्रहित जमीन का किसानो कों मुआवजा अब तक नहीं मिला है, हालाकि पचरा से जटगा तक किसानो के जमीन अधिग्रहण का मुवावजा मिल चूका है लेकिन ग्राम सलिहाभाठा से गुरसिया तक के किसानो का मुआवजा अब तक नहीं मिला है, कुल लगभग 43 किसान हैं गुरसिया से 13 किसान, सलीहाभाठा से 16 व दमाउकुंडा से 14 किसान शामिल है जो विभागिय दफ्तर के चक्कर लगाते फिर रहे हैं, बीरेंद्र मरकाम के जनपद कार्यकाल में उनकी इस समस्या को गंभीरता से उठाया और वर्ष 2017- 18 मे उक्त अधिग्रहण भूमि के मुआवजा हेतु अधिकारियों द्वारा मौका जांच, सामाजिक समाघात,दावा आपत्ति की प्रक्रिया कि गई,
बताया जाता है कि गुरसिया से जटगा सड़क कों प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी, जो कि बाद मे लोक निर्माण विभाग कों हस्तनांत्रित क़र दी गई, वही विभाग द्वारा कुछ किसानो का मुवावजा प्रकरण बनाकर फार्मेल्टी निभाई गई लेकिन ऐसे किसान जो महज क़ृषि पर आश्रित हैं उन्हें अब तक मुवावजा नहीं दिया गया। किसान कार्तिक राम, छत्तरपाल, लगन सिंह, का कहना है कि प्रशासन के अधिकारी किसानो की जमीन को अधिग्रहण करने के बाद, शांत बैठे है आगे मुवावजे देने कि कार्यवाही नही कर पा रहे, किसानो ने सीधी तौर पर विभाग कों चेतवानी दी कि अगर उक्त किसानो को उचित मुआवजा की राशि नही मिली तो प्रभावित किसानो द्वारा आंदोलन किया जायेगा और नेशनल हाइवे 130 जाम किया जायेगा।