अखिल भारतीय डाक सेवा ग्रामीण कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर : NN81

Notification

×

Iklan

अखिल भारतीय डाक सेवा ग्रामीण कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर : NN81

12/12/2023 | दिसंबर 12, 2023 Last Updated 2023-12-12T14:26:39Z
    Share on

 अखिल भारतीय डाक सेवा ग्रामीण कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर





धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 


गंधवानी। अखिल भारतीय डाक सेवा ग्रामीण कर्मचारी संघ के कर्मचारी अपने कुछ महत्वपूर्ण मांगो को लेकर आज से फिर हड़ताल कर रहे हैं,इनका कहना है कि,हम पिछडे से पिछडे छेत्र में पोस्ट आफिस से सम्बंधित सभी कार्य एवं योजनाओ को हर व्यक्ती तक पंहुचाते हैं,हम बहुत मेहनत करके अपने विभाग के द्ववारा आमजन को दिए जाने बाली विभिन्न योजनाओ को ग्रामीण छेत्रों तक पंहचाते हैं,किंतू  हमें हमारे काम के बदले सरकार द्वारा जो सुविधा दिया जा रहा है उससे हम संतुष्ट नहीं है,और इसी क्रम में दिनांक- 12,12,2023, दिन मंगलवार को अखिल भारतीय ग्रामीण डांक कर्चारी संघ ब्लाक मनावर गंधवानी के द्वारा अपने विभिन्न मांगो लेकर काम बंद कर अंदोलन करते हुए सरकार से अपने मांग पूरी कराने संघर्ष करते नजर आए,इस अवसर अखिल भारतीय डांक कर्मचारी संघ ब्लाक मनावर गंधवानी के किशन चतुर्वेदी, चंद्रशेखर राठौर, बाबूलाल बामनिया, सुनील अत्रे, सीताराम जर्मन, प्रीते सिंह, बंटी चौहान, नीरज बेनल, कैलाश कनेश, अंजलि डुडवे, लखन चौहान, शिव शंकर, शामिल उपस्थित रहे,।